इंदौर न्यूज़ (Indore News)

करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी इंदौर में छुपकर रह रहा था

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर ले गई

इंदौर। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार एक आरोपी इंदौर (Indore) में मकान बनाकर रह रहा था। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) की टीम कल उसे इंदौर से पकडक़र ले गई।


पुलिस (Police) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर (Gwalior) में कुछ साल पहले पीएचई के एक कर्मचारी ने 18 करोड़ का गबन किया था। इस मामले में पांच आरोपी पहले से गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन हीरालाल नामक व्यक्ति फरार चल रहा था। उस पर ग्वालियर पुलिस ने ढाई हजार का इनाम रखा हुआ था। वह नौ माह से इंदौर में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में स्थित सिंगापुर टाउनशिप में मकान बनाकर रह रहा था। ग्वालियर क्राइम ब्रांच को उसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां की टीम इंदौर आई और लसूडिय़ा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने इंदौर में रियल इस्टेट में काफी पैसा लगा रखा है। आशंका है कि यह गबन का पैसा है। इसकी भी ग्वालियर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इसके चलते उसकी कुछ संपत्तियों की जानकारी भी निकाली जा रही है। ज्ञात रहे कि कल गुजरात एटीएस भी इंदौर से हत्या के एक आरोपी को खजराना क्षेत्र से पकडक़र ले गई थी, जो बताता है कि शहर में कई बदमाश छुपकर फरारी काटते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। ज्ञात रहे कि पुलिस ने पिछले तीन दिनों में शहर में चार जिलाबदर बदमाशों को पकड़ा था, जो जिला बदर होने के बावजूद भी शहर में घूम रहे थे, लोकसभा चुनाव के लिए जब आचार संहिता लगी तो पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की तो कोई कलाली में शराब लेते पकड़ा गया तो दो आरोपी अपने घर में ही सो रहे थे, जिनको पकड़ा गया।

Share:

Next Post

मंडी में आढ़तियों का हंगामा, लहसुन की नीलामी नहीं हुई शुरू

Wed Mar 20 , 2024
इंदौर। इंदौर की चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में लहसुन की सरकारी नीलामी को अभी शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और लगातार हंगामा और विरोध प्रदर्शन का दौर बना हुआ है। आज आढ़तियों ने एक व्यापारी का विरोध करते हुए नीलामी शुरू नहीं होने दी, जिसके बाद मंडी प्रशासन ने मोर्चा संभाला और […]