भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल (Female students, rape, blackmail) और लव जिहाद केस (love jihad case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नए खुलासे के मुताबिक गैंग सरगना फरहान अली के मोबाइल फोन में पुलिस को एक पोर्न साइट (Porn site) का लिंक मिला हैं, जहां आरोपी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज बेचने वाला था.
वहीं दूसरी ओर गिरोह बनाकर कॉलेज की युवतियों से रेप और ब्लैकमेलिंग मामले के मुख्य आरोपी फरहान के पिता ने मीडिया से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इतना घिनौना काम करेगा. पिता के मुताबिक, वो तो अपने बेटे को बेहद शरीफ लड़का समझते थे. पिता ने कहा कि उनका परिवार बेहद साधारण है और वो खुद ड्राइविंग करते हैं. फरहान पर उन्हें कभी भी शक नहीं हुआ, क्योंकि घर की महिलाओं की बड़ी इज्जत करता था.
खासतौर पर उसे अपनी बहन का बिना पर्दे के घर से बाहर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था. वो हमेशा उसे पर्दे में रहने या चेहरे को ढंकने के लिए बोलता रहता था. ऐसे में वो किसी और की बेटी के साथ यह सब करेगा, इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था.
आरोपी के पिता ने कहा कि जिन बच्चियों ने फरहान पर आरोप लगाए हैं, वो उन्हें जानते हैं, क्योंकि वो त्योहार पर घर आई थीं, लेकिन उस समय ऐसा उन्होंने कुछ नहीं बताया कि फरहान उन्हें परेशान करता है या उनके साथ गलत काम कर रहा है. अगर उस समय वो मुझे बतातीं तो मैं बेटे को यह सब करने से काफी पहले रोक लेता.
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि उसकी कार्रवाई की जरा सी भनक फरहान और उसके साथियों को न लगे. इसलिए 11 अप्रैल को शिकायत के बाद से फरहान और अन्य आरोपियों साहिल, अली, साद, अबरार और नबील पर पुलिस ने चुपचाप नजर रखी और मौका मिलते ही उन्हें दबोच लिया.
पुलिस ने सबसे पहले उनके मोबाइल जब्त किए, ताकि सबूत मिटाने से पहले वो जब्त हो जाएं. इसके बाद पुलिस को दिए बयान में फरहान ने बताया भी था कि अगर उसे भनक होती कि पुलिस उन पर नजर रख रही है तो पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले वो लड़कियों का अश्लील वीडियो वायरल कर देता, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved