उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

महाभारत कालीन से जुड़ी अवशेष धरोहर की सुध लेने पहुंची प्रशासन की टीम

नागदा/उज्जैन। बेपरवाह जिम्मेदारों की लापरवाही से अपने अस्तित्व से जूझ रही एक धरोहर को समझने के लिए प्रशासन का अमला शुक्रवार को मौके पर पहुंचा।
चंबल तट नागदा जिला उज्जैन में स्थित महाभारत कालीन अवशेष से जुड़ी धरोहर को संरक्षण देने के लिए एक युवक बंटू बोडाना चंद्रवंशी के जोश एवं जुनून के आगे टीम ने मौका मुआयना किया। उचित रखरखाब व संरक्षण के लिए कदम उठाने के लिए योजना का खुलासा भी किया।



एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, मुख्यनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरगढे, नपा इंजीनियर शाहिद मिर्जा ने मौका मुआयना किया। यह कार्यवाही प्रशासन स्तर पर आरटीआई कार्यकर्ता एवं धरोहर बचाओं आंदोलन के संयोजक बंटू बोडाना के जोश एवं जूनून का परिणाम है। बताया जा रहा है कि चंबल तट स्थित इस टेकरी में महाभारतकालीन अवशेष है। बंटू इस धरोहर को संरक्षण के लिए लगभग चार वर्षो से सूचना अधिकार के माध्यम से संघर्ष कर रहा है। दिल्ली, भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं नागदा में दर्जनों सूचना अधिकार लगाए। अब कहीं जाकर इस युवक की मेहनत तब सफल हुई थी जब, भोपाल पूरातत्व विभाग के निर्देश पर आई एक टीम ने इस धरोहर के प्रमाण उजागर किए, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की बेरूखी के आगे टेकरी संरक्षण के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई। नपा के दो-दो अध्यक्षों के कार्यकाल में टेकरी संरक्षण के प्रस्ताव तो पारित हुए , लेकिन सभी फाइलों में दफन हुए। बंटू बोडाना ने सूचना के अधिकार को हथियार बनाकर शासन-प्रशासन के हर पत्र पर आरटीआई को लगाया। आखिरकार प्रशासन की नींद खुली और इसके संरक्षण के लिए कदम बढाए। मौके पर पहुंचकर अफसरों ने टेकरी को समझा।

यह है इतिहास टेकरी का
मिली जानकारी के अनुसार किसी समय एक राजा की मृत्यु सर्पदंश होने से पर उसके पुत्र ने प्रतिशोध की भावना से यज्ञ किया था। इस यज्ञ में नाग संवारक आहुतियां दी गई थी। यज्ञ में सर्पो का दहन हुआ था। पोरोणिक मान्यता के अनुसार आज भी इस टेकरी में सर्प से जुड़े अवशेष आदि मिलते हैं। नागों का दाह होने के कारण इस शहर का नाम नागदाह पड़ा और अपभ्रश रूप में अब नागदा के रूप में जाना जाता है।

क्या बोले एसडीएम
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने हिंस संवाददाता से बातचीत में बताया टेकरी का अवलोकन किया गया। बंटू बोडाना की कार्यवाही पर टेकरी पर पहुंचे थे। इस टेकरी से जुड़ी भूमि का सीमांकन किया जाएगा। बाद में नपा इस धरोहर को विकसित करने का प्रयास करेगी।

बंटू ने संघर्ष को बयां किया
बटूं बोडाना ने हिंदुस्थान समाचार संवाददाता को बताया टेकरी के संरक्षण के लिए उन्होंने सूचना का अधिकार का उपयोग किया। दर्जनों आरटीआई पुरातत्व विभाग के भोपाल, इंदौर, उज्जैन व दिल्ली कार्यालय में लगाई। आरटीआई पर ही इस धरोहर की जांच लगभग चार वर्ष पहले पुरातत्व विभाग ने की थी। जिसमें यह पाया गया थाकि यह टेकरी में इतिहास विद्यमान है। शुक्रवार को प्रशासन का दल जांच के लिए आया और बताया कि संरक्षण की योजना में पहले टेकरी से जुड़ी भूमि का सीमांकन किया जाएगा। हाल में शहर के बन रहे मास्टर प्लान में भी इस धरोहर को विकसित करने की मांग का आवेदन प्रस्तुत किया है।

Share:

Next Post

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम विस्फोट

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली। नई दिल्ली के लुटियंस जोन में इजरायली दूतावास के पास आज शाम विस्फोट हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंच गई है।  पुलिस के अनुसार इस धमाके से 4-5 कारों के शीशे टूट गए हैं। फिलहाल लो-इंटेसिटी के इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। […]