इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर : कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर प्रशासन ने पानी फेरा, पुलिस ने भांजी लाठियां

इन्दौर। कोरोना काल के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस (Congress) ने आज आगामी त्योहारों (Upcoming Festivals) को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन (Administration) से अनुमति मांगने के लिए मौन चल आन्दोलन का आव्हान किया था। मौन जुलूस (Silent Movement) के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने लाठियां भांजते (Sticks Niece) हुए उन पर वाटर केनन (Water Cannon) का प्रयोग किया जिससे दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए।

धार्मिक आयोजनों की अनुमति लेने के लिए सुबह नियत समय 10 बजे राजबाड़ा काग्रेंसियों को निकलना था मगर सभी विधानसभाओं से रैली के रूप में पहुंचने में कार्यकर्ताओं को देर लगी और उसी कारण मौन रेैली नियत समय से करीब डेढ़ घण्टे देर से शुरू हो पाई। राजबाड़ा से हजारों की संख्या में काले मास्क और काले कपड़े पहने कांग्रेसी शांति पूर्ण ठंग से कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें कलेक्टर कार्यालय से थोड़ी दूर पहले ही बेरीकेट लगाकर रोकने का पुलिस ने प्रयास किया जिस पर कांग्रेसियों की उनसे झड़पे होने लगी।

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने पहले कांग्रेसियों पर पहले बगैर किसी सूचना के अचानक लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। लाठीचार्ज के ठीक बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन से पानी की तेज बौछारे फेंकना शुरू कर दिया जिससे असंतुलित होकर गई लोग सड़क पर गिर कर तो कई कार्यकर्ता पुलिस की लाठियों का शिकार होकर घायल हो गए।


सुत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव को पीठ और पैर पर चोट आई है वहीं एक कार्यकर्ता को सिर में तो वहीं दूसरे को पैर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाल कर प्रशासन से धार्मिक त्योहारों की अनुमति हेतु गांधीवाद तरीके से जा रहे थे, लेकिन प्रशासन बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है उसने हम पर लाठीचार्ज किया पानी की बौछारें से रोका गया। लाठीचार्ज करना और भाजपा की सरकार में अपने स्वाभिमान को बेचकर गिरवी रख कर अपने अंक बढ़ाने का काम प्रशासन ने किया है। हम कितने भी घायल हो जाएं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ट्विट
प्रदेश के इंदौर में भाजपा की जनआशीर्वाद को खुली छूट, बीच रास्तों पर सेकडों मंच, स्वागत द्वार, प्रमुख मार्गों पर घंटो जाम, तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और वहीं आज गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, गोगा देव नवमी, अनंत चतुर्दशी, पर्युषण पर्व, नवरात्रि, ईद, दशहरा, दीपावली ,गुरु नानक जयंती, क्रिसमस, जैसे प्रमुख धार्मिक पर्वो को मनाने की अनुमति देने की मांग को लेकर इंदौर में हज़ारों कांग्रेसजन की निकली मौन पैदल रैली पर जमकर लाठीचार्ज , वाटर केनन का उपयोग , बर्बरता , दमन..? यह है शिवराज सरकार का दोहरा चरित्र ? कांग्रेस इस दमन से डरने-दबने वाली नही , जनहित के लिये हमारा संघर्ष सतत जारी रहेगा।

Share:

Next Post

अफगान नागरिकों को केवल ई-वीजा पर भारत की यात्रा करनी होगी : सरकार

Wed Aug 25 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार को घोषणा की है कि सभी अफगान नागरिकों (Afghan nationals) को केवल ई-वीजा (e-visa) पर ही भारत (India) की यात्रा (Travel) करनी होगी। एमएचए ने कहा, “अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए और ‘आपातकालीन व अन्य वीजा’ की शुरूआत के माध्यम से वीजा प्रक्रिया को व्यवस्थित […]