इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अमेरिका के लोगों के साथ भी इंदौर की एडवाइजरी कंपनी कर चुकी करोड़ों की ठगी

करोड़ों की ठगी में ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति से ई-मेल पर शिकायत मंगवाने पर विचार

इंदौर। ऑस्ट्रलिया (Australia) के एक व्यक्ति से हुई करोड़ों की ठगी में पुलिस विधि सलाहकारों से संपर्क कर रही है, ताकि संभव हो तो ई-मेल (e-mail) से शिकायत कर केस दर्ज किया जाए और आरोपी को पकड़ा जा सके। ज्ञात रहे कि इसके पहले इंदौर की एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी ने कई अमेरिकी लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की थी। वहां की एक टीम इंदौर भी आई थी।

इंदौर फर्जी एडवाइजरी कंपनियां खोलकर ठगी करने का सेंटर बन गया है। कुछ सालों में इंदौर पुलिस ने ऐसी 50 से अधिक एडवाइजरी कंपनियों पर छापे मारे। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में तो एक कंपनी ने अमेरिका के कई लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। वहां की पुलिस के अधिकारी कुछ दिन पहले ही इंदौर आए थे, तब इंदौर पुलिस ने उनको सबूत सौंपे थे। अब मामला ऑस्ट्रेलिया के व्यक्ति पॉल शेफर्ड निवासी विक्टोरिया के साथ हुई एक करोड़ से अधिक की ठगी का सामने आया है। कल उनके वकील रूपेश शर्मा ने अन्नपूर्णा टीआई से संपर्क कर बताया था कि 2018 में क्षेत्र के मयंक सलूजा नामक व्यक्ति ने सॉफ्टवेयर बनाने और फिर कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर उनके क्लाइंट से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। डीसीपी राजेशकुमार सिंह और एसीपी बीपीएस परिहार का कहना है कि विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। यदि संभव हुआ तो ई-मेल के जरिए शिकायत लेकर मामले में केस दर्ज किया जाएगा।


कई मामलों में पुलिस ई-मेल से दर्ज कर चुकी है केस

सेना के अधिकारी के साथ लाखों की ठगी, डीसीपी के नाम से लाखों की वसूली सहित कई मामलों में इंदौर पुलिस ने ई-मेल से मिली शिकायत के बाद कार्रवाई की और फर्जी एडवाइजरी कंपनी तथा ठग को पकड़ा। इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। यह प्रयास भी किया जा रहा है कि कोई और फरियादी सामने आए, ताकि केस मजबूत बन सके।

Share:

Next Post

हर क्षेत्र में एक ही केंद्र होगा मतदान सुगम्य

Mon Jun 27 , 2022
दिव्यांग मतदाताओं को होना होगा परेशान, पिछले चुनाव में 36 दिव्यांगों को लगाया था व्यवस्था में इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां तो कर ली हैं, लेकिन इस बार दिव्यांगों के लिए बनाए जाने वाले मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएंगे। हर क्षेत्र में केवल एक ही केंद्र सुगम्य रहेगा। हालांकि […]