इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर क्षेत्र में एक ही केंद्र होगा मतदान सुगम्य

  • दिव्यांग मतदाताओं को होना होगा परेशान, पिछले चुनाव में 36 दिव्यांगों को लगाया था व्यवस्था में

इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां तो कर ली हैं, लेकिन इस बार दिव्यांगों के लिए बनाए जाने वाले मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएंगे। हर क्षेत्र में केवल एक ही केंद्र सुगम्य रहेगा। हालांकि अभी भी इन केंद्रों की पुष्टि नहीं की जा रही है। इस बार दिव्यांगों को आम जनता की तरह की लाइन में लगकर अपना मतदान करना होगा। विधानसभा चुनाव में विभाग ने सभी दिव्यांगों की सुध ली थी और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभावार मतदान केंद्र बनाए गए थे।

इन केंद्रों पर दिव्यांगों को प्रोत्साहन देने के लिए चुनावी ड्यूटी भी सौंपी गई थी। हर क्षेत्र में दिव्यांगों द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर मतदान कराया गया था, लेकिन पिछले अनुभव को देखते हुए इस बार दिव्यांग भी पीछे ही नजर आ रहे हैं। उन्हें विभाग ओर अधिकारियों से प्रोतसाहन भी नशीब नही हुआ था।


विधान सभा चुनाव में दिव्यांगों के सुगम्य मतदान केन्दों पर मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा था
देपालपुर केंद्र 191 82′
इंदौर-1, मतदान केंद्र 9 73.21′
इंदौर-2, मतदान केंद्र 136 50.6′
इंदौर-3 मतदान केंद्र 16 60′
इंदौर-4 मतदान केंद्र 139 58′
इंदौर-5 मतदान केँद्र 109 68′
महू- मतदान केन्द्र 132 67′
राउ- मतदान केंद्र 62 40′
सांवेर- मतदान केंद्र 50 82.94′

Share:

Next Post

OMG! सहेली के लिए युवती ने बदला लिया अपना जेंडर

Mon Jun 27 , 2022
प्रयागराज। कहते हैं कि इंसान प्‍यार में पालग हो जाता है और इंसान किस हद तक जा सकता है कहा नहीं जा सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण है उत्तर प्रदेश के प्रायगराज (Prayagraj) का जहां दो लड़कियों पर प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदलाव दिया और वो […]