इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 टीपीएस योजनाओं में प्राधिकरण बनाएगा 45 किलोमीटर लम्बाई की मास्टर प्लान सडक़ें

इंदौर। प्राधिकरण द्वारा अभी अमल में लाई जा रही 7 टीपीएस योजनाओं में जहां विकास कार्य शुरू करवाए, वहीं मास्टर प्लान की लगभग 45 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ों का भी निर्माण कराया जा रहा है। अभी कलेक्टर आशीष सिंह ने प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार और अन्य अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान की इन सडक़ों के चल रहे कार्यों को देखा और इसमें बाधक अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। वर्तमान में 12.30 किलोमीटर किलोमीटर लम्बाई की सडक़ें अब तक बन भी चुकी हैं।

कलेक्टर ने मास्टर प्लान की इन सडक़ों के साथ-साथ एमआर का भी निरीक्षण किया। दरअसल प्राधिकरण ने मास्टर प्लान में 12 एमआर चिन्हित किए हैं, जिनमें से कई अभी भी अधूरे हैं। अभी कलेक्टर और आईडीए सीईओ ने एमआर-12 का अवलोकन किया। प्राधिकरण द्वारा टीपीएस-1 में 48.684 हेक्टेयर जमीन पर मास्टर प्लान की सडक़ें बनाई जा रही हैं, जिन पर 75 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी और इसकी लम्बाई 1.49 किलोमीटर है। मार्च 2026 तक इसे पूरा किया जाना है। इसी तरह टीपीएस-3 में 143 हेक्टेयर पर प्राधिकरण 286 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च करेगा और इस योजना में 4.40 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ें हैं, जिनमें से 2 किलोमीटर का निर्माण वर्तमान में हो चुका है।


इसी तरह टीपीएस-4 पर 85.387 हेक्टेयर जमीन शामिल है, जिस पर प्राधिकरण ने 129 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया। मगर इस योजना पर फिलहाल हाईकोर्ट का स्टे चल रहा है, जिसके चलते विकास कार्यों के अलावा मास्टर प्लान की 4.20 किलोमीटर लम्बाई की सडक़ का निर्माण भी शुरू नहीं कर पाया है। वहीं टीपीएस-5 में 150 हेक्टेयर जमीन शामिल है, जिसके विकास कार्यों पर 305 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें 6.10 किलोमीटर की मास्टर प्लान की सडक़ है, जिनमें से 5 किलोमीटर प्राधिकरण बना भी चुका है। इसी तरह टीपीएस-8 में 279 हेक्टेयर जमीन शामिल है, जिसके विकास कार्यों पर प्राधिकरण 831 करोड़ खर्च करेगा। इसमें 12.11 किलोमीटर, तो टीपीएस-9 में 8.90 और टीपीएस-10 में 7.95 किमी लम्बाई की सडक़ें बनना है।

Share:

Next Post

इंदौर: नर्मदा पाइप लाइन फूटी, हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहा; कई इलाकों में वॉटर सप्लाई बाधित

Fri Apr 12 , 2024
इंदौर। इंदौर शहर (Indore) के ब्रह्मबाग कालोनी मेन रोड पर एक बार नर्मदा की पाइप लाईन (Narmada Pipe Line) फूट गई। पाइप लाइन फूटने के बाद हजारों लीटर पानी (Water) सड़कों पर बह गया। इस दौरान इलाके की सड़कें जलमग्न हो गई। तो वहीं कई इलाकें पाइप लाइन फूटने के बाद पीने के पानी के […]