आचंलिक

डंपर को ओवरटेक करने में बाइक सवार भिडा तहसीलदार के वाहन से

  • बमोरी थाना प्रभारी ने कहा दुर्घटना मामले में कोई शिकायत नहीं

गुना। अति वर्षा की वजह से अनेकों ग्रामों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार सर्वे, आंकलन का कार्य कर पीडि़तों तक खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में जब बमोरी तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा मंगलवार को दोपहर बमोरी इलाके में दौरे पर जा रहे थे तभी उनके सरकारी वाहन से एक मोटरसाइकिल सवार टकरा गया हादसे के बाद तहसीलदार श्री बैरवा ने घायल युवक को एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया और खुद भी वहां पहुंच घायल का उचित इलाज कराया।

दुर्घटना के बाद अफसर ने दिखाई मानवता
हालांकि बाइक सवार तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहा था डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में वह तहसीलदार के वाहन से टकरा गया हादसे के बाद बमोरी तहसीलदार ने मानवता का परिचय देते हुए मौके पर जल्द एंबुलेंस बुलवाकर घायल को ले अस्पताल पहुंचे जहां पर घायल युवक बनवारी राजपूत का उचित इलाज कराया गया तहसीलदार द्वारा किए गए इस कार्य से उनकी प्रशंसा की हो रही है।


थाना प्रभारी बोले, दुर्घटना मामले में कोई शिकायत नहीं
मिली जानकारी के अनुसार बमोरी के अमरोद-नोनेरा के रास्ते में हुए इस दुर्घटना मामले में बाइक सवार बनवारी राजपूत घायल हो गया था , हालांकि तहसीलदार का सरकारी वाहन उनका ड्राइवर चला रहा था। बमोरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि दुर्घटना मामले में अभी तक कोई शिकायती आवेदन उनके पास नहीं पहुंचा है। वाहन दुर्घटना के बाद तहसीलदार द्वारा दुर्घटना में घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया खुद भी वहां पहुंचे युवक का इलाज कराया।इस संबंध में तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा ने कहा कि युवक तेज गति से लापरवाही पूर्वक चला रहा था रास्ते में आ रहे डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में वह हमारे वाहन से टकरा गया हालांकि मेरे द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Share:

Next Post

घरों से लेकर चौराहों तक विराजे भगवान गजानन

Thu Sep 1 , 2022
घर-घर विराजे गणपति बप्पा पांडवों की आकर्षक साज.सज्जा की गई आज से 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व शुरू आष्टा । आष्टा तहसील सहित ग्रामीण अंचलों में बुधवार से मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। विंध्य विनाशक भगवान गजानंद की आराधना हेतु गली गली चौराहे चौराहे और बाजारों में भक्तों की उमंग […]