उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उंडासा रोड पर डम्पर से कुचलकर मरे दो छात्रों की लाश सड़क पर पड़ी रही

  • डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन वे मोबाईल पर वीडियो और फोटो खींचते रहे-पुलिस पहुँची और शव जब्त किए

उज्जैन। कल अंकपात मार्ग और बुधवारिया चौराहा पर रहने वाले दो दोस्त उंडासा तालाब घूमने गए थे। इस दौरान न्यू सेंटपॉल स्कूल के समीप डम्पर ने उन्हें रौंद डाला और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों की लाश सड़क पर पड़ी रही और लोग तमाशा बनाकर मोबाईल पर वीडियो और फोटो खींचते रहे। पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों के शवों को अस्पताल भिजवाया।
चिमनगंज मंडी थाने के उपनिरीक्षक रविन्द्र कटारे ने बताया कि अंकपात मार्ग निवासी तपश सोलंकी उम्र 18 साल और उसका दोस्त पवन गेहलोद निवासी बुधवारिया कल शाम 5 बजे अपने घर पर विष्णु सागर जाने का कहकर निकले और वहाँ जाने की बजाए दोनों उंडासा तालाब की ओर निकल पड़े। दोनों दोस्त अपने वाहन से जब उंडासा जा रहे थे, उसी दौरान पिंगलेश्वर के समीप न्यू सेंटपॉल स्कूल के करीब पहुँचने पर सामने से आए डम्पर ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि दोनों दोस्तों की डम्पर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला, इधर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग वहाँ इक_ा हो गए थे और सभी वहाँ खड़े होकर तमाशा देखते रहे और मोबाईल पर वीडियो और फोटो खींचते रहे। काफी देर तक दोनों की लाशें मौके पर ही पड़ी रही और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए और अस्पताल पहुँच गए। पुलिस ने डम्पर जब्त कर लिया है और चालक का पता लगा रही है। सूचना के बाद दोनों युवकों के परिजन आ गए थे। उन्होंने बताया कि वे कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहे थे और विष्णु सागर जाने का कहकर गए थे। पुलिस ने कल शाम ही उनका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। दोनों का अंतिम संस्कार भी रात में करा दिया गया।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट: कोविड-19 से मौत पर परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा के मामले में फैसला सुरक्षित

Mon Jun 21 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सोमवार को सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की विशेष अवकाशकालीन पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ वकील […]