इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

रात को लापता हुए युवक का रक्तरंजित शव सुबह मिला

दो जगह चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण होगा साफ

इंदौर। विदुर नगर (Vidur Nagar) से रात को लापता हुए एक युवक का शव (Body) घर से एक किलोमीटर दूर रक्तरंजित अवस्था में मिला। शव के पास ही उसकी बाइक भी मिली। उसके शरीर पर दो जगह चोट के निशान हैं। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।


द्वारकापुरी के विदुर नगर इलाके और चंदन नगर को जोडऩे वाली सडक़ पर 28 साल के रूपसिंह राठौर का खून से सना शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी। रूपसिंह के सिर में दो जगह चोट के निशान हैं। परिजन का कहना है कि रात करीब 11 बजे रूपसिंह खाना खाने के बाद कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर गया था। इसके बाद काफी देर तक वह नहीं लौटा तो पत्नी पूजा ने परिवार के लोगों को रूपसिंह के घर नहीं लौटने की बात बताई। सभी ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह-सुबह रूपसिंह के परिवार को जानकारी लगी कि चाची के ठीये के आगे पुलिया के पास रूपसिंह का शव मिला है। रूपसिंह गद्दे-रजाई बनाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि वह हादसे का शिकार हुआ अथवा किसी ने उसकी हत्या की है।

कई बातें जो कर रहीं हत्या की ओर इशारा
उधर, परिजन का कहना है कि रूपसिंह की हत्या कर लाश को योजनबद्ध तरीके से ठिकाने लगाया गया है। जहां एक ओर उसके सिर में चोट के निशान हैं, वही दूसरी ओर मुंह में कचरा ठूंसा हुआ था। पैरों के रगडऩे के निशान भी मिले हैं। रूपसिंह का परिवार मूल रूप से बैतूल का रहने वाला है। वह सन् 2000 में भाई हुकुम के साथ इंदौर में रहने आया था। करीब 10 साल पहले रूपसिंह की शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद वह पत्नी के साथ परिवार से अलग रहने लगा था। रूपसिंह की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस आज रूपसिंह के घर पर भी तफ्तीश करने के लिए जाएगी।

Share:

Next Post

ज्ञानवापी में पूजा के विरोध वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट आज ही सुना सकता है फैसला

Thu Feb 15 , 2024
प्रयागराज: ज्ञानवापी (Gyanvapi) के व्यास जी तहखाने में वाराणसी (Varanasi) जिला जज के पूजा की शुरुआत वाले आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष (Muslim side) की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में चल रही सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गयी. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व (Judgment Reserve) किया. शाम […]