• img-fluid

    आत्महत्या से पहले व्यापारी ने बनाया वीडियो, मेरे जाने के बाद कर्जदार मेरे घरवालों को परेशान न करें

  • July 25, 2023

    इंदौर। कर्जदारों से परेशान होकर एक फुटकर व्यापारी ने जान दे दी। उसने आत्महत्या (Suicide) से पहले एक वीडियो (Video) भी बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा। आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar police station area) स्थित मूसाखेड़ी के रहने वाले वीरेंद्र सेन के शव को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। वीरेंद्र मिर्च-मसाला का ठेला लगाता था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसने पुलिस कमिश्नर के नाम एक सुसाइड नोट और वीडियो बनाया, इसके बाद आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि कमिश्नर साहब, उसके परिवार का साथ देना। सुसाइड नोट और वीडियो में उसने कहा कि 2016 में शंकर शर्मा और कल्याण शर्मा निवासी पवनपुरी से 10 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में 40 हजार रुपए दे चूका हूं, इसके बाद भी मुझ पर केस लगा दिया। इसके अलावा राजू पाल, गली नंबर 2 मयूर नगर के बारे में भी लिखा है कि इससे 10 हजार रुपए लिए थे, उसके बाद भी मुझ पर 7 लाख का केस किया है। यह लोग मुझे जीने नहीं देंगे। इसके अलावा सुसाइड नोट में सुनील रायकवार का भी जिक्र किया है, जो उसे धमकी देता था। उसके पास वीरेंद्र का चेक भी है, जो पैसे देने के बाद भी नहीं दे रहा है। वीरेंंद्र ने वीडियो में घरवालों को याद करते हुए सबसे माफी मांगी और इस बात का भी जिक्र किया कि वह बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पाया।

    Share:

    मछुआरों ने किया डॉल्फिन का शिकार, कर डाली दिल दहला देने वाली हरकत! पीछे लग गई पुलिस

    Tue Jul 25 , 2023
    कौशांबी: डॉल्फिन बेहद शांत प्रजाति की मछलियां हैं जो काफी दुर्लभ होती हैं और आसानी से नजर में नहीं आती हैं. भारत में डॉल्फिन संरक्षित प्रजाति की मछलियां होती हैं ऐसे में उनका शिकार करना कानून अपराध है. हाल ही में इसी अपराध को उत्तर प्रदेश में अंजाम दिया गया है. इस घटना ने हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved