भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में भगवान महावीर, आंबेडकर जयंती और बैसाखी पर्व की धूम

  • जिनालयों में धार्मिक अनुष्ठान, गुरुद्वारों में सजे कीर्तन दरबार

भोपाल। राजधानी में आज भगवान महावीर जयंती के साथ डा. भीवराव आंबेडकर की जयंती भी मनाई जा रही है। दो साल बाद सार्वजनिक आयोजन हो रहे हैं। साथ ही सिख समाज बैसाखी पर्व भी धूमधाम से मनाई जा रही है। महावीर जयंती पर सभी जिनालयों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं बैसाखी पर्व के मौके पर टीटी नगर, हमीदिया रोड, साकेत नगर सहित शहर के सभी गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजाया गया है। उधर, संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के अनुयायी भी कोरोना का प्रकोप थमने के बाद इस बार आंबेडकर जयंती धूमधाम से मना रहे हैं। शहर के बोर्ड ऑफिस, सेकंड नंबर बस स्टाप सहित शहर भर में डा. भीमराव आंबडेकर जयंती मनाई जा रही है।


सभी जिनालयों में महावीर जयंती मनेगी
गुरुवार को शहर के सभी दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज मंदिरों में भगवान महावीर जयंती मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के नयापुरा, काहेफिजा, साकेत नगर, चौक, पिपलानी सहित सभी जिनालयों में भगवान महावीर की जयंती मनाई जाएगी। विधि-विधान से धार्मिक आयोजन होंगे।

बैसाखी पर्व के लिए यह हैं तैयारियां
बुधवार को अमृत संचार शाम 4 बजे हुआ। इसमें श्रद्धालु अमृत धारण कर सजेे। खालसा पंथ सृजन दिवस वैसाखी पर्व 14 अप्रैल को गुरुद्वारा टीटी नगर में बड़े श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ सुबह सात बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मनाया जाएगा। बैसाखी पर्व की तैयारियों के संबंध में गुरुद्वारा टीटी नगर में हुई मीटिंग में सभी ने तय किया कि बैसाखी पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। अन्य गुरुद्वारों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कीर्तन दरबार सजेंगे। 17 अप्रैल को गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा गुरुद्वारा टीटी नगर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा

Share:

Next Post

STR में वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर खतरा

Thu Apr 14 , 2022
भोपाल। नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। दो बाघ की मौत के बाद अब तेंदुआ मादा शावक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। एसटीआर के पगारा क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ मृत हालत में मिला है। जिससे अब बाघ सहित वन्य प्राणियों की सुरक्षा […]