इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मुख्यमंत्री आज 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के मुख्य आतिथ्य में सोमवार दोपहर 12 बजे से इंदौर (Indore) में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान इस सम्मेलन में प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों (Accounts of more than 1.25 crore sisters) के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि (second installment amount) सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम सुपर कॉरिडोर गांधी नगर चौराहा में आयोजित किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चौहान सम्मेलन में पहुंचने के पूर्व सोमवार को एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान लाड़ली बहनें परम्परागत वेशभूषा में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगी। रोड शो के मार्ग में 11 मंच भी बनेंगे। साथ ही इस रोड पर 11 हजार लाडली बहनें लाठी संग रहकर अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन भी करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहनों के लिये बैठक व्यवस्था की गई है। पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और भोजन व्यवस्था भी रहेगी।


कलेक्टर इलैयाराजा टी ने व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय के पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और अन्य नागरिकों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच बनाया गया है। इस मंच से मुख्यमंत्री जी लाडली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे। साथ ही वह लाडली बहनों के खाते में द्वितीय किस्त का अंतरण भी करेंगे। मंच से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बैंड स्वर लहरियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।

इंदौर में एक लाख लाड़ली बहनों सहित प्रदेशभर की बहनें लेंगी शपथ

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को वे शपथ भी दिलाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान 10 जुलाई को इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में मौजूद लगभग एक लाख बहनों के साथ ही पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी, जिससे वे दायित्व बोध के साथ अपने कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकेंगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए इंदौर में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Jul 10 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945सूर्योदय 05.33, सूर्यास्त 06.55, ऋतु – वर्षा  श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी, सोमवार, 10 जुलाई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज का […]