आचंलिक

मूसलाधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

  • नगर की कालोनियों में भराया पानी, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

सीहोर। जिले में बीते दो दिनों शुरू हुए बारिश का सिलसिला आज मंगलवार तक भी नहीं थम सका। कहीं कम तो कहीं ज्यादा हवा के साथ तेज बारिश होती रही जिसके कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं विद्युत विभाग के कई पोल धराशायी हो गये तो कहीं बड़े बड़े पेड़ भी गिर गये। विद्युत व्यवस्था सोमवार को भी कई ग्रामो में बाधित रही। नगर में भी दिन में कई बार लाईट आती जाती रही। लगातार बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर थे। कई गांव में छोटे छोटे रपटो पर उपर से पानी बह रहा था वहीं नगर में नदी नालो की गंदगी से मोहरें बंद हो गये ओर पानी का बहाव उपर से बहने लगा। वहीं जिन बस्तियो में पानी भरा गया वहां उन्हें आज भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली की गरज चमक के साथ रविवार की रात भर बरसात होती रही। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी बाधित रही तो वहीं नगर के मु य मार्ग की सड़कें जल मग्न हो गई, और कई दुकानों में बरसात का पानी भर गया। वहीं तेज बरसात ने शहर में व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी। इससे नागरिकों में नाराजगी भी देखी गई।


उल्लेखनीय है कि पिछले साल बरसात के मौसम रिमझिम बरसात में निकल गया था, बरसात का आंकड़ा औसत बरसात तक भी नहीं पहुंच पाया था, लेकिन इस बार जुलाई महीने के शुरूआत से ही जिले में मानसून सक्रिय है और झमाझम बरसात हो रही है। इससे लोगों को उ मीद है कि इस बार जिले में बेहतर बरसात होगी। वहीं झमाझम बरसात से तालाबों का जल स्तर भी बढ़ गया है।

16 घंटे से आष्टा क्षेत्र में झमाझम बारिश
आष्टा। आष्टा ब्लॉक में रविवार शाम से पानी गिरना शुरू हुआ तो सोमवार 11:00 बजे तक झमाझम बारिश होती रही बारिश से चारों ओर पानी पानी दिखाई दे रहा है। निचले इलाकों में पानी भरा जाने से नागरिकों को परेशानी उठाना पड़ी। बता दें कि रविवार को शाम 6:00 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई थी जोकि रात भर भी बारिश होती रही और सोमवार सुबह 11:00 बजे तक भी झमाझम बारिश का दौर चलता रहा कुल 16 घंटे क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है बारिश से खेतों में भी पानी भरा गया है । 2 दिन की बारिश से पार्वती नदी में भी पानी का तेज बहाव है। बाढ़ के पानी से पार्वती नदी पार्वती पुल के पास कचरा और लकड़ी बड़ी संख्या में पुल में फंस गई है इसे नगर पालिका को तुरंत हटाना चाहिए नहीं तो पुल को क्षति पहुंच सकती है।

16 घंटे की बारिश से शहर तरबतर
बीच में 3 दिन क्षेत्र में पानी बंद था लेकिन रविवार शाम से हुई 16 घंटे की बारिश है पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया रविवार रात में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई, बारिश से खेतों में पानी भरा गया है। क्षेत्र के नदी नाले भी पूर जा रहे हैं।

Share:

Next Post

अंतिम दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत, आज घर-घर बैठकें

Tue Jul 12 , 2022
कल सुबह जिले के चार निकायों के हलए होगा मतदान गुना। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने के बाद आज घर-घर बैठकें होंगी। इधर, प्रशासन ने भी मंगलवार को मतदान दलों को आरोन, चांचौड़ा-बीनागंज, कुंभराज और मधुसूदनगढ़ नगर परिषद में मतदान कराने रवानगी देने की तैयारी कर ली है। चारों निकायों के […]