आचंलिक

अंतिम दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत, आज घर-घर बैठकें

  • कल सुबह जिले के चार निकायों के हलए होगा मतदान

गुना। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने के बाद आज घर-घर बैठकें होंगी। इधर, प्रशासन ने भी मंगलवार को मतदान दलों को आरोन, चांचौड़ा-बीनागंज, कुंभराज और मधुसूदनगढ़ नगर परिषद में मतदान कराने रवानगी देने की तैयारी कर ली है। चारों निकायों के 60 वार्डों में बनाए 93 केंद्रों पर 67248 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इधर, पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने 750 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया है। दरअसल, इस बार निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में नगरपालिका गुना के लिए छह जुलाई को मतदान हो चुका है, तो दूसरे चरण में नगर परिषद आरोन, चांचौड़ा-बीनागंज, कुंभराज और मधुसूदनगढ़ के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा। खास बात यह कि नगर परिषदों में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को मतदाताओं तक पहुंच बनाने करीब एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया। सोमवार को चारों निकायों में शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया है, तो मंगलवार को तहसीलों से ही मतदान दल पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे। चारों निकायों में 15-15 वार्ड हैं, जहां आरोन में 31, चांचौड़ा-बीनागंज में 22, कुंभराज में 18 और मधुसूदनगढ़ में 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह 93 पोलिंग बूथ पर 372 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

फर्जी मतदान पर रहेगी नजर
इधर, पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था के अलावा मोबाइल पार्टियां लगाई गई हैं। हर केंद्र पर कम से कम एक वर्दीधारी जवान एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है। अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल से दो सशस्त्र जवान व एक होमगार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा आरोन व कुंभराज में 7-7 मोबाइल, चाचौड़ा-बीनागंज और मधुसूदनगढ़ में 6-6 मोबाइल सहित कुल 26 मोबाइल पार्टियां अलग से लगाई गई हैं, जो निर्धारित मतदान केंद्रों पर निरंतर भ्रमण करती रहेंगी।
फोटो-001

Share:

Next Post

बारिश में बहे विकास के दावे

Tue Jul 12 , 2022
करोड़ों रुपए खर्च के बाद पूरी सड़क पानी-पानी हुई विदिशा। पुलिस लाइन, बंटी नगर, करैयाखेड़ा रोड, सुभाष नगर, हलाली कालोनी, वैशाली विहार, टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, जतरापुर, रामलीला क्षेत्र, बांसकुली, तलैया, रायपुरा, सांची रोड सहित शहर के चारों ओर की बस्तियों में सोमवार को बाढ़ का पानी घुस गया। महज चार घंटे में आठ इंच हुई […]