इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब सिटी फारेस्ट को बनाएंगे पिकनिक स्पॉट

  • निगम कमिश्नर ने अफसरों को पूरा प्लान तैयार करने के दिए निर्देश, कई कार्य होंगे

इन्दौर (Indore)। नगर निगम अब सिटी फारेस्ट को पिकनिक स्पाट के रूप में डेवलप करेगा और वहां वाटरबाडी, आर्कषक हार्टिकल्चर सहित कई कार्य कराए जाएंगे और इसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कमिश्नर ने अफसरों को दिए हैं। इसके अलावा वहां वेस्ट से बेस्ट कलाकृतियां भी लगाई जाएंगी।

पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा वहां बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया था। शहर की विभिन्न नर्सरियों से बुलाए गए आकर्षक पौधे लगाने के साथ-साथ बाउंड्रीवॉल से लेकर पाथवे के कार्य चल रहे थे। निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने सिटी फारेस्ट का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को सिटी फारेस्ट को पिकनिक स्पाट के रूप में डेवलप करने के निर्देश दिए और वहां वाटरबाडी, लैंडस्कैपिंग, आकर्षक हार्टिकल्चर, नर्सरी बनाने के साथ-साथ सिटी फारेस्ट को संवारने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक वहां पहले से कई कार्य कराए गए थे, लेकिन अब पिकनिक स्पाट के रूप में बनाये जाने के लिए नए सिरे से सारी योजना बनाई जा रही है।


हवा-आंधी से गिरे पेड़ों से बनेगा फर्नीचर
नगर निगम शहर के कई उद्यानों में लकड़ी के फर्नीचर लगाने की तैयारी में है और इसके लिए विभिन्न स्थानों पर निगम द्वारा काम शुरू कराए हैं। अधिकारियों के मुताबिक हवा, आंधी के दौरान गिरे पेड़ों की लकडिय़ों से फर्नीचर बनाया जा रहा है और साथ ही कई खस्ताहाल होकर खराब हुए पेड़ों की कटाई के बाद उनकी लकडिय़ां इस प्रकार से उपयोग में लाई जा रही हैं। सिटी फारेस्ट सहित कई स्थानों पर बनाए गए लकड़ी के फर्नीचर लगाए जाएंगे।

सभी उद्यानों की सफाई का कार्य अब रात में
निगम की टीमों द्वारा शहर के सभी उद्यानों की सफाई का कार्य सुबह किया जाता था। इस मामले में जानकारी मिलने पर निगमायुक्त ने अफसरो को कहा कि सभी उद्यानों की रात में सफाई की जाए, ताकि सुबह जल्दी जब लोग उद्यानों में सैर के लिए पहुंचे तो उन्हें उद्यानों में गंदगी व कचरा अथवा नहीं मिले।

Share:

Next Post

कांग्रेस की मांग पर जल्द ही बदले जाएंगे बीएलओ

Wed Jun 14 , 2023
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के लिए काम करने और गड़बड़ी करने वाले 302 बीएलओ की सूची कलेक्टर को सौंपी इन्दौर (Indore)। मतदाता सूची में हो रही त्रुटियों के लिए जवाबदार 302 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की सूची कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है। इस सूची में सीधे-सीधे आरोप लगाया गया है कि बीएलओ […]