व्‍यापार

सालभर में 150 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी ने अब किया स्टॉक स्पिल्ट का ऐलान

नई दिल्ली: मफतलाल इंडस्ट्रीज स्टॉक्स को स्प्लिट करने जा रही है. कंपनी अपने 1 शेयर को 5 में बांटेगी. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी के अनुसार, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 भागों में बांटकर 2 रुपये की फेस वैल्यू वाला किया जाएगा.

कंपनी ने अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है और कहा है कि जल्द ही इसके बारे में सूचना दी जाएगी. मफतलाल एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 316 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या करती है कंपनी : मफतलाल टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी बेडशीट से लेकर सूट और हाइजीन क्लोथ से लेकर स्पेशिलिटी फैबरीक तक का उत्पादन करती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसके पास भारत में 200 से अधिक स्टोर्स हैं. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की स्थापना 117 साल पहले 1905 में हुई थी. कंपनी के केवल टेक्सटाइल ही नहीं रबर केमिकल्स, स्पेशियलिटी केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में भी सक्रिय है.


वित्तीय स्थिति : वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में कंपनी को 381 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. जबकि इसका मुनाफा 16 करोड़ रुपये रहा. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 116 करोड़ रुपये की आय मिली थी और इसे 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी में 71 फीसदी हिस्सेदारी इसके प्रमोटर्स के पास है. रिटेल निवेशकों के हाथ में केवल 26 फीसदी शेयर हैं.

शेयर ने दिया शानदार रिटर्न : मफतलाल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 1 साल में ये शेयर करीब 150 फीसदी ऊपर गया है. हालांकि, शनिवार को शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली ये लोअर सर्किट के साथ 359 रुपये पर बंद हुए. इसका 52 हफ्तों का हाई 406 रुपये और लो 134 रुपये है.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट : जब कंपनी को लगता है कि उसके शेयरों की कीमत वैल्युएशन के हिसाब से काफी अधिक हो गई है तो वह उसे तोड़कर सस्ता कर देती है. इससे शेयर निवेशकों के लिए आकर्षक बन जाते हैं और निवेश की संभावना बढ़ जाती है. जिन लोगों के पास पहले से शेयर मौजूद होते हैं उनके पास बस शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन निवेशित रकम में कोई बदलाव नहीं होता. इसी तरह कंपनी के मार्केट कैप में भी स्टॉक स्प्लिट से कोई अंतर नहीं आता है.

Share:

Next Post

मोदी जी के जन्मदिवस पर रेलवे स्टेशन में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

Sun Sep 18 , 2022
सिवनी। नगर में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्लेटफॉर्म के आसपास फलदार, छायादार एवं आकर्षक वृक्षों का रोपण किया गया। विदित हो की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर दक्षिण मंडल व भारतीय जनता युवा […]