उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उद्यानों की भी दशा सुधरेगी स्वच्छता अभियान में

  • वर्तमान में शहर के बगीचों में माली ही नहीं.. निगम आयुक्त ने निर्देश, एक महीने में हालत सुधारों

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में उद्यानों की ओर भी नगर निगम का ध्यान गया है तथा कचरे के ढेर में तब्दील कई उद्यानों को ठीक किया जाएगा। आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों व शहर के विभिन्न स्थानों में प्री स्वच्छ सर्वेक्षण प्रारंभ किया। आयुक्त द्वारा शिप्रा तट स्थित कालिदास उद्यान, क्षीरसागर स्थित बालोद्यान सहित शहर के अन्य क्षेत्रों के उद्यानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान खाली प्लॉटों पर कचरा दिखाई देने पर, कचरे की जांच कर दस्तावेजों के आधार पर संबंधितों के विरुद्ध स्पॉट फाइन करने के सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिए गए, मंदिर उद्यान में मिट्टी डालने, पौधारोपण करने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सिंचाई करने के भी संबंधितों को निर्देश दिए गए।


क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा गार्डन में पानी की कमी एवं बड़ा गार्डन होने से पाइप के माध्यम से सिंचाई नहीं होने की जानकारी दिए जाने पर आयुक्त द्वारा पीएचई के सहायक यंत्री को गार्डन के अंदर पाइप लाइन डालकर 10 स्थानों पर सिंचाई हेतु नोजल लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे की गार्डन में सिंचाई का कार्य आसानी से हो सके। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को अपने-अपने झोन क्षेत्र में बने कम्पोस्ट के निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कम्पोस्ट में पत्तियों के ढेर के साथ बलून व पॉलीथिन या अन्य कोई ऐसा कचरा मिक्स हो रहा है तो उन्हे अलग-अलग उठवाएं।

Share:

Next Post

जमीन के अंदर का पानी अमानक

Sat Mar 26 , 2022
शहर में कई जगह चिंताजनक है भू जल की स्थिति-लोग भी बेपरवाह बोरिंग के पानी में 2000 से 3000 हजार तक टीडीएस मौजूद, पीने के लिए 500 टीडीएस तक पानी सही उज्जैन।औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के अंदर का पानी लगभग जहरीला हो चुका है। जांच में बोरिंग के पानी का टीडीएस 1500 से लेकर 2000 […]