उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मार्च के बजट की तैयारी में जुटा निगम.. एक हजार करोड़ का था पिछली बार

  • इस बार भी टैक्स राहत नहीं देगा नगर निगम-खर्चों कटौती भी संभव नहीं

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ निगम अपने सालाना बजट की तैयारी में भी जुट गया है। सभी विभागों से प्रस्ताव बुलवाए गए और बजट प्रावधान और मदों के संबंध में आयुक्त ने समीक्षा भी की। मार्च अंत तक बजट को मंजूरी देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि एक अप्रैल से विभागवार बजट के मुताबिक काम हो सके।



उज्जैन नगर निगम का बजट इसलिए महत्वपूर्ण रहता है, क्योंकि उसमें शहर विकास से लेकर आम जनता से जुड़े प्रावधान किए जाते हैं। हालांकि विगत कई वर्षों से नगर निगम ने सम्पत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों में सीधे वृद्धि नहीं की, बल्कि नित नए तरीकों से कर राशि अवश्य बढ़ाई जाती रही है, जिनमें सड़कों के चौड़ीकरण या मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों पर स्थित सम्पत्तियों के अलावा निगम ने झोनवार भी सम्पत्ति कर का निर्धारण कर रखा है, वहीं अभी सड़क निर्माण के एवज में सम्पत्ति मालिकों से अलग से बेटरमेंट चार्ज की राशि भी ली जा रही है। गत वर्ष निगम ने लगभग 1 करोड़ का बजट मंजूर किया था। हालांकि विगत कई वर्षों से निगम का बजट भी एक तरह से कॉपी-पेस्ट होता रहा है। इस बार भी 2022-23 के बजट की तैयारी निगम के सभी विभागों ने शुरू कर दी।

Share:

Next Post

रूद्रसागर में 5 अप्रैल से नालों का गंदा पानी नहीं मिलेगा

Fri Mar 4 , 2022
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई मन्नत गार्डन की जमीन पर मेघदूत वन बनेगा शहर को खराब करने वाली टाटा कंपनी का दावा-कलेक्टर ने बैठक ली तो बताया कंपनी के अधिकारियों ने-अभी मिल रहा है सीवर लाईन का पानी उज्जैन। शहर को खराब करने वाली टाटा कंपनी अब रूद्रसागर में काम करेगी और दावा किया जा […]