इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम अधिकारी भी हैरत में, दो दिनों में एक दर्जन दुकानें नपती के मान से पीछे हटाकर बनाईं

राजबाड़ा की सेंट्रल लाइब्रेरी की तल मंजिल में वर्षों पुरानी कई दुकानें थीं
इंदौर। राजबाड़ा (Rajbara) के समीप स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library) का काफी हिस्सा सडक़ की जद में आ रहा था। पिछले दिनों नोटिस (Notice) के बाद तल मंजिल के कई दुकानदार (Shopkeeper) तिकड़म में लगे थे और दो दिनों के अंतराल में एक दर्जन से ज्यादा दुकानें लाइब्रेरी (Library) के हिस्से में ही पीछे खिसकाकर बना ली गईं तो अधिकारी भी हैरान रह गए कि तोडफ़ोड़ भी इस प्रकार की गई कि लग ही नहीं रहा है कि यहां कभी बाधक हिस्से थे।


बड़ा गणपति  (Bada Ganapati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक बनने वाली सडक़ के लिए जगह-जगह तोडफ़ोड़ जारी है। कल से उन स्थानों पर निगम कार्रवाई करेगा, जहां लोगों ने अपने मकानों के बाधक हिस्से नहीं हटाए हैं। कृष्णपुरा क्षेत्र (Krishnapura Area) में भी लगातार तोडफ़ोड़ 15 दिनों से जारी है। वहां शुरुआत से ही वर्षों पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library)  का हिस्सा भी सडक़ की जद में आ रहा था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक लाइब्रेरी (Library)  का तीन से चार मीटर का हिस्सा बाधक बन रहा था, जिसके चलते पहले दौर में बातचीत हुई थी और बाद में निगम (Corporation) ने किसी प्रकार की रियायत देने से इनकार कर दिया था। लाइब्रेरी (Library) की तल मंजिल में वर्षों पुरानी दुकानें हैं, जो लोगों ने किराए पर ले रखी थीं। नोटिस के बाद दुकानदारों ने तिकड़म भिड़ाई और उसके बाद लाइब्रेरी परिसर की ही अंदर की जमीन पर उसी प्रकार से दुकानें बना ली गईं और अब बाहर शटर लगा दिए गए हैं। दो दिनों के अंतराल में वहां का नजारा ही बदल गया। वहां से सडक़ की साइट क्लीयर (Site Clear) नजर आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों और ट्रस्ट के बीच जो भी सहमति हुई है, इससे निगम (Corporation) को लेना-देना नहीं है, लेकिन निगम (Corporation)  का काम जरूर पूरा हो गया।

Share:

Next Post

डाक विभाग को मिली ऑनलाइन ट्रैकिंग और देरी की शिकायत

Sun Oct 17 , 2021
डाक सप्ताह के आखिरी दिन की थी कस्टमर मीट इंदौर। डाक सप्ताह (Post Week) के दौरान किए जा रहे कार्यक्रमों में कल कस्टमर मीट के दौरान डाक विभाग (Department of Posts) ने शिकायतें और सुझाव बुलवाए थे, जिसमें विभाग को विदेश भेजे जाने वाले आर्टिकल को लेकर ट्रैकिंग की समस्या की शिकायत मिली है। इसके […]