बड़ी खबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व की ओर देख रहा है देश : सांसद संजय राउत


मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद (Shivsena (UBT) MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि देश (The Country) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के नेतृत्व (Leadership) को स्वीकार कर लिया है (Is Accepted) और उनकी ओर देख रहा है (Is Looking Towards Them) । [relpodt]

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जनता के बीच गहरी छाप छोड़ी है और वह पश्चिम-पूर्व दिशा में इसी तरह की एक और यात्रा शुरू करेंगे। राउत ने कहा, “देश ने उन्हें एक गैर-विवादास्पद, सक्षम नेता के रूप में स्वीकार किया है। लोग राहुल गांधी से प्यार करते हैं, वे उनके नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।”

हालाकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि सभी राष्ट्रीय विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे और कुछ दलों के बीच मतभेदों को समाप्त करने के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। राउत की य‍ह टिप्‍पणी राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के आज होने वाली एक अनौपचारिक बैठक और शुक्रवार को विचार-विमर्श के औपचारिक दौर के लिए निर्धारित इंडिया कॉन्क्लेव के लिए कुछ घंटे पहले आईं।

Share:

Next Post

इंदौर हाई कोर्ट का फैसला, कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया की चुनाव याचिका खारिज़

Thu Aug 31 , 2023
75946 वोट जीतने वाले देवीलाल धाकड़ को मिले थे, हारने वाले सुभाष सोजतिया को 73838 वोट मिले थे। धाकड़ 2108 वोट से जीते थे। इंदौर। गरोठ विधानसभा क्षेत्र (Garoth assembly constituency) के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया (Congress candidate Subhash Sojatia) द्वारा भाजपा विधायक देवीलाल धाकड़ (BJP MLA Devi Lal Dhakad) के विरुद्ध चुनाव याचिका (election […]