बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 639.516 अरब डॉलर पर पहुंचा

-पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा में 2.039 अरब डॉलर का उछाल

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 8 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में 2.039 अरब डॉलर बढ़कर 639.516 अरब डॉलर (increased to $ 639.516 billion) हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि इससे पिछले एक अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.169 अरब डॉलर घटकर 637.477 अरब डॉलर रह गया था। हालांकि, इससे पूर्व 3 सितंबर 2021 को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।


आरबीआई के सप्ताहिक आंकड़ों मुताबिक 8 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने से हुई, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में देश की विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.55 अरब डॉलर बढ़कर 577.001 अरब डॉलर हो गई।

इसके अलावा समीक्षाधीन हफ्ते में गेल्ड रिजर्व भंडार 46.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.022 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के मुताबिक आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.268 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 5.225 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर किया रावण के पुतले का दहन

Sat Oct 16 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास परिसर में रावण के पुतले का दहन किया । प्रतीक स्वरूप हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह तथा सुपुत्र कुणाल सिंह भी उपस्थित थे। पुतला दहन के बाद आतिशबाजी की गई। इस […]