भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चोर-लुटेरों के निशाने पर राजधानी से सटे देहात क्षेत्र

  • किरकिरी के बाद भी प्रभारियों पर तय नहीं कार्रवाई

भोपाल। राजधानी से सटे देहात थाना क्षेत्र इन दिनों चोर और लुटेरों के निशाने पर हैं। संगीन अपराधों के बाद भी पुलिस के आला अधिकारी लापरवाह थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने से गुरेज कर कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर सूखीसेवनिया,बैरसिया और ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में चार बड़ी वारदातें सामने आ चुकी हैं। सभी मामलों में आरोपियों के नामपर पुलिस के हाथ खाली हैं।

ईटखेड़ी में फूंक दी दस लाख की कार
जानकारी के अनुसार लांबाखेड़ा में रहने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष और ठेकेदार की पजेरो कार में आग लगाने वालों की शिनाख्ती अभी तक नहीं हो सकी है। कार में आग लगाने वाले दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहे हैं। दोनों के चेहरे भी स्पष्ट दिख रहे हैं, लेकिन फरियादी आरोपियों को पहचानने से इंकार कर रहा है। पुलिस का मानना है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण ही बदमाशों ने कार में आग लगाई है। क्योंकि फुटेज में दोनों बदमाश सीधे आते दिख रहे, इसके बाद कार में आग लगाने के बाद वापस उसी रास्ते से भाग गए। ऐसे में लग रहा है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की है। यह भी हो सकता है कि फरियादी का किसी से विवाद हो, जिसने बदमाशों को सुपारी देकर आग लगवाई है। ईंटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि नरेंद्र गौर लांबाखेड़ा में रहते हैं और ठेकेदारी करते हैं। बीती देर रात करीब दो बजे दो बदमाश उनकी कार में आग लगा दी है।

Share:

Next Post

भाजपा नेता की हत्या करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Tue Nov 17 , 2020
भोपाल। अंबेडकर नगर गेट के पास बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि सात आरोपी अब भी फरार हैं, और पुलिस उन्हें पकडऩे के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही पुलिस ने पूरी गैंग पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित कर […]