ज़रा हटके विदेश

दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान!

बार्सिलोना (Barcelona)। दुनिया में कई पालतू जानवर (Pets) हैं जिनके बारे में अलग-अलग मान्यताएं हैं. कुछ की तुलना देवताओं से भी की जाती है! प्रत्येक का एक विशेष और अलग महत्व है! भारत में गाय को भगवान का दर्जा (God status of cow in India) दिया जाता है. इसलिए लोग गायों का सम्मान करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। दुनिया भर में गायों की विभिन्न नस्लों में कुछ न कुछ खास बात होती है। एक गाय ऐसी भी है जिसकी कीमत सबसे ज्यादा है. इसे दुनिया की सबसे महंगी गाय के रूप में जाना जाता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में एक गाय इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गाय की कीमत दुनिया की अन्य नस्ल की गायों से कहीं ज्यादा है. इसकी कीमत में आप आलीशान कार और बंगला के साथ-साथ बहुत कुछ खरीद सकते हैं. इस गाय का भारत से खास कनेक्शन है। इस नस्ल का नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले की नेल्लोर नस्ल के नाम पर रखा गया है. यहां से यह नस्ल ब्राज़ील भेजी गई और बाद में दुनिया के अन्य हिस्सों में फैल गई।



यह गाय नेल्लोर नस्ल की है और साढ़े चार साल की है. नेल्लोर नस्ल की साढ़े चार साल की गाय वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस दुनिया की सबसे महंगी गाय है. इस प्रजाति की सैकड़ों गायें ब्राज़ील में पाई जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाय का एक तिहाई स्वामित्व हाल ही में ब्राजील के अरंडू में एक नीलामी में 6.99 मिलियन रियल (11 करोड़ रुपये) में बेचा गया. जिससे इसकी कुल कीमत 4.3 मिलियन डॉलर (35 करोड़ रुपये) हो गई।

बता दें कि Viatina-19 FIV मारा इमोविस को पिछले साल दुनिया की सबसे महंगी गाय घोषित किया गया था। अकेले ब्राज़ील में इस नस्ल की लगभग 160 मिलियन गायें हैं. इन गायों में चमकदार सफेद फर, ढीली त्वचा होती है. नेल्लोर की गायें गर्म मौसम के लिए अच्छी तरह से अनुकूलित होती हैं।

Share:

Next Post

मध्‍यप्रदेश में टमाटर हुआ पेट्रोल से ज्‍यादा महंगा, 130 से 150 रूपए किलो

Mon Jul 3 , 2023
भोपाल (Bhopal)। सब्जी में तड़के की शान माने जाने वाले टमाटर (Tomatoes) के रंग दाम के मामले में दिन ब दिन लाल होते जा रहे हैं। देश के कई हिस्‍सों में इस समय टमाटर 130 रूपए लेकर 150 रूपए किलो बिक रहा है। बात करें मध्यप्रदेश (MP Tomato Price News Today) की तो यहां भी […]