भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Damoh में Shivraj और Kamalnath की साख दांव पर

  • विधानसभा उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार

भोपाल। दमोह विधानसभा (Damoh Assembly) सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरूवार को प्रचार थम गया। यहां 17 अप्रैल को मतदान होगा। इस बार भी यहां भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में कांटे की टक्कर है। भाजपा (BJP) से राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) और कांग्रेस (Congress) से अजय टंडन (Ajay Tandan) प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की साख दांव पर है। इन दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत की है। दमोह (Damoh) में कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में आए राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) के लिए पूर्व मंत्री जयंत मलैया (Jayant Maliya) को साधकर आखिरी मौके पर भाजपा (BJP) मुकाबले में लौट आई है। इसके बावजूद राहुल सिंह (Rahul Singh) की राह आसान नहीं है। अंदरखाने भाजपा (BJP) का ही एक खेमा बिकाऊ बनाम टिकाऊ के मुद्दे को हवा दे रहा है। अब लोधी वोट बंटने का भी खतरा पैदा हो गया है। उसकी वजह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी (Bharatiya Shakti Chetna Party) की उमासिंह लोधी (Uma Singh Lodhi) की सभाओं में पहुंची भीड़ है। कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार अजय टंडन (Ajay Tandan) इसे भुनाने में जुट गए हैं।

भाजपा में भितरघात का डर
कोरोनाकाल में उपचुनाव को लेकर हर तरफ चर्चा है लेकिन शिवराज सिंह चौहान के सामने तख्तियां दिखाने का मुद्दा सबसे बड़ी सुर्खियां बना। भाजपा ने इसे विरोधियों का षडय़ंत्र बताया तो कांग्रेसी इसे जनता की आवाज बता रहे हैं। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट से जीत चुके भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की कमजोरी को टंडन अच्छे से जानते हैं। वे इसका फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन भाजपा ने जयंत मलैया, भूपेंद्र सिंह, सिद्धार्थ मलैया के साथ तमाम मंत्रियों को उतार रखा है। ऐसे में टंडन की राह इतनी आसान नहीं है।

कांग्रेस के पास न कार्यकर्ता, न मैनेजमेंट
दमोह उपचुनाव में कांग्रेस भी अलग-थलग नजर आई। प्रचार के दौरान केवल कमलनाथ का ही जोर दिखा। दरअसल कांग्रेस के पास न कार्यकर्ता हैं, न मैनेजमेंट। वहीं भाजपा पूरे मैनेजमेंट के साथ चुनाव लड़ रही है। विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के बड़े नेता प्रचार कर राहुल लोधी को जिताने की अपील कर चुके है जबकि कांग्रेस ने भी जबरदस्त चक्रव्यूह रच रखा है। ऐसे में देखना है कि कौन सियासी बाजी मारता है।

Share:

Next Post

Sony ने 32 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया शानदार स्मार्ट टीवी, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

Fri Apr 16 , 2021
मुबंई। Sony ने भारत में एक कम रेंज स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस 32 इंच BRAVIA 32W830 एंड्रायड स्मार्ट टीवी को 31,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। सोनी का यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी, गूगल असिस्टेंट और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आया है। बताया जा रहा है कि सोनी का ये टीवी […]