• img-fluid

    महाकाल की भीड़ ने हादसे भी बढ़ाए, लग रहा जाम

  • December 19, 2022

    • महाकाल लोक में वीकेंड की भीड़ के दौरान इंदौर और देवास रोड पर बढ़ जाता है ट्रेफिक
    • डेली अपडाउन करने वालों की संख्या में भी हुआ इजाफा-दो पहिया से भी आ रहे लोग

    उज्जैन। शहर के बाहरी मार्गों सहित विशेषकर इंदौर रोड और देवास रोड पर पहले के मुकाबले आवागमन बढ़ गया है। इसके साथ ही इन मार्गों पर सड़क दुर्घटनाएँ भी अधिक होने लगी है। आवागमन बढऩे के पीछे दो प्रमुख कारण है। पहला महाकाल लोक का शुभारंभ होना और दूसरा इंदौर के मुकाबले उज्जैन में जमीन के दाम कम होना बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक जिले की सीमा में 1200 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें 150 से अधिक लोगों की जान गई है और सैकड़ो घायल हुए हैं। इन दुर्घटनाओं में दुर्घटनाएँ आगर रोड, उन्हेल-नागदा रोड, मक्सी रोड के अलावा देवास रोड व इंदौर रोड पर हुए हादसे शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बाहरी मार्गों पर सड़क दुर्घटनाएँ अधिक हो रही है। इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि महाकाल लोक के शुभारंभ के बाद से विशेषकर इंदौर रोड और देवास रोड का टे्रफिक बढ़ गया है। इन दोनों मार्गों पर वीकेंड के दिनों में खासकर रविवार को फोरलेन सड़क पर भी कई बार वाहनों के जाम लग जाते हैं।


    इसके अलावा सप्ताह के अन्य दिनों में इंदौर और देवास रोड पर उज्जैन से अपडाउन करने वाले वाहन भी पहले के मुकाबले अधिक हो गए हैं। अपडाउन करने वालों की संख्या बढऩे के पीछे भी जानकारों का कहना है कि इंदौर तथा अन्य जिलों के मुकाबले उज्जैन में जमीन के भाव कम हैं। यही कारण है कि पिछले दो वर्षों में जिले के स्थानीय लोगों के अलावा धार्मिक नगरी उज्जैन में बाहर के लोगों ने यहाँ जमीन और मकान अधिक खरीदे हैं। इससे भी आवागमन बढ़ा है और सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं। हाल ही में राघवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबलाहर्दु के समीप साँवेर के दुधिया ग्राम निवासी राधेश्याम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार मृतक ने ढाबला में जमीन खरीदी थी और इसी के चलते वह आना-जाना कर रहा था।

    झगड़ रहे लोगों को समझाने गए युवक पर हमला, जमकर पीटा
    भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम कारोदा फंटा के पास बडऩगर रोड पर गोकुल पिता कृष्णा चौधरी निवासी जस्साखेड़ी वहाँ झगड़ रहे चार लोगों को समझाने गया तो आरोपियों ने उससे विवाद कर लिया और उस पर हमला कर दिया। पुलिस न मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    पोर्टल पर गलत जानकारी चढ़ा रहे पटवारी... किसान होंगे परेशान

    Mon Dec 19 , 2022
    ऑपरेटरों को भी दी ट्रेनिंग, जमीन का क्षेत्रफल लिखने में सबसे ज्यादा गलतियां हो रहीं उज्जैन। जमीनों का रकबा चढ़ाने, क्षेत्रफल लिखने तहसीलदार द्वारा जारी किए गए आदेशों को अपलोड करने, छोटे-छोटे मामलों में पटवारी से लेकर ऑपरेटर तक बड़ी गलतियां कर रहे हैं। इसमें सुधार के लिए तकनीकी सलाहकारों सहित ई गवर्नेंस ने ट्रेनिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved