बड़ी खबर

बढ़ता जा रहा ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा, महाराष्ट्र में 8 नए केस

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) से संक्रमित 08 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।



महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज ओमिक्रोन (Variant Omicron)  संक्रमित मुंबई में 4, पुणे नगर निगम क्षेत्र में 1 और सातारा में 3 मामले पाए गए हैं। इनमें से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले 4 ओमिक्रोन संक्रमितों में से एक मुंबई का, एक छत्तीसगढ़, एक जलगांव एवं एक केरल का निवासी है। इन चारों में से दो दक्षिण अफ्रीका से, एक तंजानिया और एक लंदन से लौटा है। सातारा में ओमिक्रोन (Variant Omicron) संक्रमित पाए गए तीनों दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं, जबकि पुणे नगर निगम में व्यक्ति संसर्ग की वजह से ओमिक्रोन संक्रमित हुआ है। इन सभी आठों ने कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज ले ली थी। इन सभी के निकटस्थ लोगों की छानबीन कर उनके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। एजेंसी

Share:

Next Post

PAK: कराची में गैस विस्फोट, 14 लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

Sat Dec 18 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में सीवेज प्रणाली में हुए भीषण विस्फोट में शनिवार को कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक कराची के शेरशाह इलाके में एचबीएल बैंक की इमारत ढंके हुए सीवर के ऊपर बनी हुई थी और विस्फोट […]