उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लंबे समय से चली आ रही पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने की मांग पर नहीं हो रहा अमल

  • पुलिस कर्मचारियों के जिम्मे करीब 28 से 30 गांवों की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी-नवीन चौकी भवन का भी नहीं हो रहा लोकार्पण

पान बिहार। एक पुलिस चौकी जिसमें एक स्थाई सहित कुल 7 पुलिस कर्मचारी पदस्थ हैं जिनके जिम्में करीब 28 से 30 गांवों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था है। ऐसे में क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश कैसे लगेगा। पुलिस चौकी में महिला पुलिस कर्मचारी भी नहीं है। कई बार महिला संबंधित मामलों में आती है परेशानीऔर ऐसा भी नहीं कि पुलिस चोकी क्षेत्र में अपराध घटित नहीं होते कई बड़े अपराध चौकी क्षेत्र में घटित हो चुके हैंऔर पुलिस बल की लाचारी देखने को मिली करीब 20 दिन में क्षेत्र में चोरी की तीन घटना घट चुकी कालूहेड़ा में। मुख्य मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चोरों द्वारा ताले तोड़ कर चोरी की गई।


पान बिहार मुख्य मार्ग पर रिहायशी क्षेत्र से बिजली ट्रांसफार्मर में से आईल चोरी की घटना। जैथल-पान बिहार मार्ग पर समूह एजेंट से लूट की घटना भी घटित हो चुकी है। क्षेत्र के ग्रामीण भी लंबे समय से पुलिस चौकी को थाने में तब्दील करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक जवाब दारो द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि जहां पुलिस चौकी नहीं थी वहां पुलिस थाना खोल दिया गया लेकिन पुलिस चौकी का थाने में उन्नयन नहीं हुआ।

ना ही पुलिस चौकी पर बल बढ़ाया
वही पुलिस चौकी का नवीन भवन भी बनकर तैयार हो चुका लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच नवीन चौकी भवन का लोकार्पण नहीं हो पा रहा जबकि पुरानी पुलिस चौकी जर्जर हालत में हो चुकी है। चौकी में रेकार्ड रखने की सुरक्षित जगह है ना अपराधियों को रखने की चौकी का प्लास्टर भी उखड़ कर गिर रहा ऐसी हालत में शीघ्र ही चौकी भवन का भी लोकार्पण किया जाए साथ ही चुनावी समय में चौकी पर बल बढ़ाया जाए जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Share:

Next Post

गायक सोनू निगम ने कहा महाकाल दर्शन से मुझे शांति मिलती है

Sun Dec 12 , 2021
उज्जैन। पाश्र्व गायक सोनू निगम ने अपने नगर आगमन के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पूजन व जलाभिषेक किया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ द्वारा सोनू निगम का सम्मान किया गया। चर्चा के दौरान प्रशासक ने मंदिर में प्रचलित निर्माण कार्यों के विषय में जानकारी दी। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित प्रकल्पों अन्नक्षेत्र, धर्मशाला, […]