इंदौर/महू। रविवार रात महू में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सोमवार रात को दोबारा एक निजी स्कूल और तीन चाट-चौपाटी के ठेलों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद कल रात फिर असामाजिक तत्वों ने एक सुपारी सेंटर के गोदाम में आग लगा दी। घटना बीती रात 2.30 बजे के आसपास कोयला बाखल क्षेत्र की है। अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। वहीं आगजनी की घटना के बाद कुछ देर में ही यहां फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी, जिससे थोड़ी ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। रहवासियों ने बताया कि आगजनी की घटना को सोच-समझकर अंजाम दिया गया है, क्योंकि घटनास्थल के आसपास सभी जगह कैमरे लगे हुए हैं, मगर जिस गोदाम में आग लगाई गई वहां कोई कैमरा नहीं था और असामाजिक तत्वों ने यहां दिन में रैकी कर सोच-समझकर देर रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि रविवार रात भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत की जीत के बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में हुए विवाद के बाद महू में लगभग 6-7 जगह सांप्रदायिक हिंसा भडक़ उठी थी। वहीं इसके बाद यह तीसरा दिन है, जब असामाजिक तत्वों ने इस तरह आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। कोयला बाखल क्षेत्र जामा मस्जिद के नजदीक ही है, वहीं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र टाल मोहल्ला भी यहां से सटा हुआ है। घटनास्थल के आसपास रविवार रात से ही लगातार पुलिस बल भी तैनात है, मगर इसके बावजूद कल रात यहां आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved