आचंलिक

रीवा के विकसित करने का सपना होगा पूरा

  • इसी माह के अंत तक होगा हवाई अड्डे के निर्माण
  • जब हर व्यक्ति जिले के विकास का सपना देखेगा और उसे पूरा करने का प्रयास करेगा तो रीवा देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनेगा

रीवा। विकाश को पंख लगाने वाले प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल रीवा को विकसित करने का एक और सपना पूरा करने जा रहे है। विधायक राजेन्द्र शुक्ल की मांने तो जल्द ही रीवा में बनने वाले हवाई अड्डे के निर्माण का भूमिजन किया जाएगा और हवाई अड्डे के तैयार हो जाने के बाद रीवा को विकसित करने का सपना पूरा होगा। दरअसल यह बात रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के समापन समारोह के दौरान कही है।दरअसल प्रदेश के साथ.साथ रीवा में भी स्थापना दिवस समारोह एक से सात नवम्बर तक आयोजित किया गया। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में पूर्व मंत्री तथा विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह ने सबके मन में प्रदेश के लिए भाव भर दिए हैं।


रीवा में एक सप्ताह तक विभिन्न विभागों ने स्थापना दिवस के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्घाटन समारोह और लाडली लक्ष्मी उत्सव में लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहे। इसके लिए प्रशासन की पूरी टीम को मैं बधाई देता हूं।पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से विकास कर रहा है। इस माह के अंत तक हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को आधुनिक तथा विश्व स्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए शीघ्र ही 250 एकड जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण से रोजगार के अवसर बडेंगे और रीवा को विकसित करने का सपना पूरा होगा। उनका कहना है कि जब हर व्यक्ति जिले के विकास का सपना देखेगा और पूरी क्षमता से उसे पूरा करने का प्रयास करेगा तो रीवा देश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में एक साल में दो हजार से अधिक एंजियो प्लॉस्टी की गई। इसमें से 1800 आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब हृदय रोगियों की गईं। अस्पताल बनाने के साथ.साथ हमारी सरकार ने आयुष्मान कार्ड से गरीब के उपचार की व्यवस्था भी की है।

Share:

Next Post

धर्म आराधना कर आत्मा का कल्याण करते रहना चाहिए

Wed Nov 9 , 2022
नागदा। संतों का जीवन नदी में रहे हुए पानी के समान होता है। जिस प्रकार नदी में रहा हुआ पानी हर घाट की प्यास को बुझाकर सागर में समर्पित हो जाता है। उसी प्रकार संत भी अनेक जीवों का कल्याण करते हुए मोक्ष पद को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहते है। यह बात चार […]