आचंलिक

समाज के उत्थान तथा आम लोगों की समस्या को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका

महिदपुर रोड। आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा नगर के पोरवाल मांगलिक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक दिनेश जैन ने कहा समाज के उत्थान शासन की योजनाओं सुविधाओं को जमीनी धरातल पर मूर्तरूप प्रदान करने में पत्रकारों की अहम भूमिका है।


आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक ने पत्रकारों के हितों के संबंध में संगठन द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में जानकारी दी। आंचलिक पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश पाठक ने विधायक जैन से उनकी विधानसभा क्षेत्र के बड़े कस्बों सहित मुख्यालय पर पत्रकारों के बैठने तथा लायब्रेरी के लिये संबंधित स्थानों के प्रशासनिक अधिकारियों से स्थान उपलब्ध कराने तथा विधायक निधि से राशि प्रदान कर भवन बनवाने का आग्रह किया। इस दौरान संगठन के विभिन्न जिलों, ब्लॉकों में स्थित पदाधिकारी तथा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर पोरवाल समाज के संरक्षक मांगीलाल सेठिया, पूर्व सरपंच कमल सिंह पंवार, आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़, महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह, सुनील जैन, रामसना, दिनेश मंडोवरा, प्रकाश जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गोपाल उपाध्याय ने किया। आभार राज कछवाय ने माना।

Share:

Next Post

कल वेलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल और बुके की कीमतों में आएगा उछाल

Tue Feb 13 , 2024
अभी 25 से 30 रुपए में डंडी वाला गुलाब 100 से 150 रुपए में मिलेगा उज्जैन। 14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब की आकर्षक फूल और कलियों एवं गुलदस्तों की तैयारी फूल विक्रेताओं ने अभी से कर ली है। फरवरी माह में वैसे भी गुलाब की कीमत कुछ अधिक होती है। […]