इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा और आसपास के कई क्षेत्रों की खोदी गई सडक़ें मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए रातोरात तैयार

इंदौर। पिछले दिनों राजबाड़ा, गोराकुंड और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में ड्रेेनेज लाइनों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किए गए थे और सडक़ों की हालत बदतर हो गई थी। आज मुख्यमंत्री के रोड शो के पहले नगर निगम ने ठेकेदारों की मदद से खुदी हुई सडक़ों की दशा रातोरात बदल दी। कई जगह डामर, पैचवर्क कर सडक़ें सुधारी गई हैं।

मध्य क्षेत्र के इलाकों में कई जगह अभी भी छोटी ड्रेनेज लाइनों को बड़ी लाइनों से जोडऩे का काम जारी है। बर्तन बाजार, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, कबूतरखाना, गौतमपुरा, पंढरीनाथ, मच्छी बाजार, बंबई बाजार, नृसिंह बाजार, राजबाड़ा, आड़ा बाजार सहित दर्जनों इलाकों में लाइनों के काम शुरू कराए गए थे। अलग-अलग स्थानों पर कई फर्मों को काम सौंपे गए थे, ताकि कार्य तेजी से पूरे हो सकें। इनमें से कई जगह काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन सडक़ों की मरम्मत नहीं हो पाई थी। इनमें राजबाड़ा, खजूरी बाजार, गोराकुंड और अन्य कई इलाके हैं। आज बड़ा गणपति से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो होना है, जिसके चलते कल रात से रोड शो की सडक़ों को सुधारने का काम शुरू किया गया था। कई जगह रातोरात डामरीकरण कर सडक़ों की दशा बदली गई, वहीं पूरे मार्ग को चकाचक करने में देर रात तक निगम के सफाई कामगारों की टीम भी जुटी रही। आज दोपहर बाद भी निगम का अमला सफाई व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर जुटेगा।

Share:

Next Post

बायपास के रूक्र-10 जंक्शन से बाले-बाले हटा दी गई रैलिंग

Wed Jan 17 , 2024
एनएचएआई ने मॉल कर्ताधर्ताओं को दो दिन में फिर रैलिंग लगाने को कहा इंदौर। बायपास के एमआर-10 जंक्शन पर फिनिक्स सिटाडेल मॉल के सामने लगाई गई सुरक्षा रैलिंग बाले-बाले हटा दी गई हैं। ये जालियां इसलिए लगाई गई थीं, ताकि लोग जहां-तहां गाडिय़ां खड़ी कर मनमाने ढंग से हाईवे की रोड क्रॉस न कर सकें। […]