उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कंठाल, सतीगेट से छत्रीचौक तक पूरे रोड को वाहनों के लिए बंद किया जाएगा, केवल पैदल झोन रहेगा

उज्जैन। कंठाल से सतीगेट वाला मार्ग अब वाहन विहिन किया जाएगा और स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहाँ की व्यवस्था बनाई जा रही है। कल अधिकारियों ने भी दौरा किया।
पुराने शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार जिसे बड़ा सराफा कहा जाता है, यहाँ हमेशा त्योहारों पर जाम लगता है और एक भी वाहन आ जाए तो पूरा मार्ग चौक हो जाता है। इससे इस क्षेत्र के व्यापारियों के व्यापार पर भी असर पड़ता है। इसी को देखते हुए पार्षद प्रकाश शर्मा की पहल पर महापौर मुकेश टटवाल ने कल स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक के साथ कंठाल से लेकर गोपाल मंदिर तक का पैदल दौरा किया और अधिकारी से कहा इस पूरे मार्ग को नो व्हीकल झोन बनाना है। यहाँ लोग पैदल घूमे और अपनी खरीदारी करें।


मैं ऐसा चाहता हूं इसके लिए आप सर्वे करें और जल्दी ही इस मार्ग को पैदल मार्ग बनाया जाए। इस संबंध में जब स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महापौर के निर्देश पर हमारी तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इस क्षेत्र का फिजिबिलिटी सर्वे करेगी और रिपोर्ट देगी। इस पूरे पैदल मार्ग के आसपास कितनी जगह वाहनों को पार्क किया जा सकता है और नई पार्किंग कहाँ बनाई जा सकती है, इस पर भी विचार किया जाएगा। इसके बाद इस मार्ग पर आने वाली गलियों को भी अस्थाई रूप से वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। इन सब पर बिंदुओं पर सर्वे आज तकनीकी विशेषज्ञ टीम करेगी और रिपोर्ट देगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

नीमनवासा में बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर

Thu Nov 3 , 2022
125 हेक्टेयर के कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट में 10 हेक्टेयर के दायरे में विकसित होगा ट्रांसपोर्ट नगर 30 साल से शहर को आवश्यकता पड़ रही है इसकी उज्जैन। विकास प्राधिकरण मक्सी रोड नीमनवासा क्षेत्र में सवा सौ हेक्टेयर जमीन पर बढ़ा कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट बनाने जा रहा है। इसमें 10 हेक्टेयर के दायरे में […]