भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निगम-मंडलों में नियुक्तियों की कवायद हुई तेज

  • राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश से मिले शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निगम-मंडलों में जल्द ही नियुक्तियों के संकेत मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को भाजपा दफ्तर पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (
National Co-Organization General Secretary Shivprakash) से मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि करीब आधे घंटे चली बैठक में निगम-मंडलों में नियुक्तियों के साथ 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बात हुई है। भाजपा कार्यालय के अनुसार राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश (National Co-Organization General Secretary Shivprakash) गुरुवार रात भोपाल पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनसे प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवप्रकाश से भाजपा दफ्तर पहुंचकर बातचीत की। इस बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने भी शिवप्रकाश से भेंट की है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 21 जुलाई को देर शाम सीएम हाउस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ बैठक की थी। सूत्रों में मानें तो बैठक में उपचुनाव के साथ-साथ निगम मंडल में जल्द नियुक्तियां करने पर भी रजामंदी बनी है। माना जा रहा है कि बैठक में ओबीसी और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नेताओं की सत्ता और संगठन में सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की गई। साथ ही, सिंधिया समर्थक नेताओं को निगम मंडल और आयोगों में फिट करने पर भी चर्चा हो चुकी है।

4 नेताओं पर बनी सहमति
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 4 नेताओं को निगम-मंडल में जगह दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है। माना जा रहा है- इमरती देवी, ऐदल सिंह कंषाना, मुन्नालाल गोयल व गिर्राज दंडोतिया का पुनर्वास हो जाएगा। उन्हें निगम-मंडल में अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें कि पिछले भोपाल प्रवास के दौरान सिंधिया की शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ हुई बैठक में इन चार नामों को लेकर चर्चा हुई थी। इनके अलावा सिंधिया के समर्थक रणवीर जाटव, पंकज चतुर्वेदी, रक्षा संतराम सिरोलिया और जसपाल सिंह जज्जी को राजनीतिक पद मिल सकता है।

Share:

Next Post

MP में 7 अगस्त को मनेगा अन्न उत्सव, PM Modi करेंगे Virtually शुभारंभ

Sat Jul 24 , 2021
भोपाल। मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया ने शुक्रवार को मंत्रालय में […]