उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मुस्लिम युवक के साथ महाकाल में पकड़ाई युवती को परिजन आकर मुंबई ले गए

  • युवक से देर रात तक पूछताछ हुई- आज कोर्ट में पेश किया जाएगा-धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उज्जैन। महाकाल मंदिर में जो युवती कल अल्पसंख्यक युवक के साथ पकड़ाई थी उसे परिजन अपने साथ ले गए हैं। इस पूरे मामले में मंदिर की अंदरूनी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा। सूचना मिलने पर मुंबई से लड़की की माँ कल रात यहाँ आई तथा युवती को उसके साथ रवाना कर दिया। पकड़े गए युवक से देर रात तक पूछताछ हुई और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। महाकाल मंदिर में कल सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी जब भस्मार्ती में हिंदू युवक आईडी से मुस्लिम युवक प्रवेश करने के बाद संदेह में पकड़ा गया था। उसके साथ एक युवती को भी पुलिस ने पकड़ा था जो मुंबई निवासी खुशबू यादव निकली। थाने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त युवक का नाम मोहम्म युनूस निवासी कर्नाटक है और उसने एक पुजारी के माध्यम से फर्जी रूप से भस्मार्ती परमिशन ली थी और आईडी में नाम अभिषेक दुबे दर्ज कराया था। लड़की ने अपना नाम खुशबू यादव निवासी मुंबई बताया था। दोनों ने महाकाल मंदिर के गेट नंबर 6 से मंदिर में प्रवेश किया था।



भस्मार्ती के दौरान वहां तैनात मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को युवक की हरकतें संदिग्ध लगी तो उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी जिसके बाद यह मामला उजागर हो पाया। भस्मार्ती में मुस्लिम युवक के पकड़ाने के बाद मंदिर में हड़कंप की स्थिति बन गई थी। पूछताछ के बाद युवती खुशबू ने बताया कि वह हर महीने महाकाल दर्शन के लिए आती है और कल वह फ्लाईट से युनूस के साथ आई थी और पुजारी के माध्यम से भस्मार्ती प्रवेश की परमिशन ली थी। इधर उक्त युवक युनूस ने बताया कि वह खुशबू यादव के यहाँ घरेलू नौकर है और 10 साल से वहाँ काम कर रहा है। खुशबू मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की रहने वाली है और पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी थी जिस पर कल रात 2 बजे उसकी माँ पार्वती यहाँ पहुँची। पुलिस ने युवती को उनके हवाले कर दिया था तथा माँ उसे लेकर जा चुकी है। इधर पकड़ाए युवक युनूस के खिलाफ धारा 420 और 419 में कायमी कर ली गई है। देर रात तक उससे पुलिस पूछताछ करती रही और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर परमिशन दिलाने वाले पुजारी को मंदिर समिति ने नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि मंदिर में कुछ लोगों द्वारा पैसे लेकर भस्मार्ती और अन्य दर्शनों की परमिशन दिलाई जाती है और ऐसे लोगों पर मंदिर समिति को कार्रवाई करना चाहिए।

Share:

Next Post

Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही ये दमदार फोन, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगें ये जबरदस्‍त फीचर्स

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन Redmi 10 2022 को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है जो इस बात का संकेत है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। याद दिला दें कि गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पहले इस […]