क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

पिता ने प्रेमी को मारा थप्पड़ तो बेटी ने करा दी हत्या, बॉयफ्रेंड ने मना किया फिर भी नहीं मानी

ग्वालियरः शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटी ने अपने ही पिता की हत्या करा दी. दरअसल पिता, बेटी के प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था. जिससे नाराज होकर उसने अपने पिता की ही हत्या की साजिश रच डाली. हैरानी की बात ये है कि आरोपी बेटी के प्रेमी ने हत्या करने से इंकार कर दिया था, इसके बावजूद लड़की नहीं मानी और प्रेमी के दोस्त को फंसाकर उससे हत्या की घटना को अंजाम दिलाया.

क्या है मामला
घटना ग्वालियर के थाटीपुर के तृप्ति नगर इलाके की है. जहां रविदत्त दुबे अपने परिवार के साथ रहते थे. रविदत्त दुबे कलेक्टोरेट में निर्वाचन शाखा में क्लर्क थे. भास्कर की खबर के अनुसार, बीती 4-5 अगस्त की रात खाना खाने के बाद रविदत्त दुबे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान रात लगभग 2 बजे रविदत्त दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बेटी पर हुआ पुलिस को शक
घटना की जांच के बाद पुलिस को रविदत्त दुबे की छोटी बेटी पर शक हुआ. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसका करन नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस पर पुलिस ने छोटी बेटी की कॉल डिटेल्स निकालीं तो पता चला कि युवती पुष्पेंद्र नाम के युवक से लगातार संपर्क में थी. पता चला कि रविदत्त को बेटी के अफेयर के बारे में पता चल गया था और उन्होंने बेटी के प्रेमी करन को सरेआम थप्पड़ भी मारा था.

इसी के बाद बेटी ने अपने पिता की हत्या करने की ठान ली थी. इसके लिए पहले उसने अपने प्रेमी को हत्या के लिए तैयार करने की कोशिश की. हालांकि करन ने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद कलयुगी बेटी ने प्रेमी के दोस्त पुष्पेंद्र लोधी से संपर्क किया और उसे पैसों और उसकी गर्लफ्रेंड बनने का लालच दिया. जिस पर पुष्पेंद्र तैयार हो गया.

हत्यारे को खुद उठाकर लाई बेटी
योजना के तहत मृतक रविदत्त की बेटी ने 4 अगस्त को रात करीब 10 बजे ही पुष्पेंद्र को अपने घर बुला लिया था और चोरी छिपे उसे घर के निचले कमरे में ठहरा दिया था. जब परिवार के बाकी लोग पहली मंजिल पर सो गए तो इंतजार करते करते पुष्पेंद्र की भी आंख लग गई. खबर के अनुसार, मृतक की बेटी फिर खुद नीचे गई और हत्यारे को जगाकर ऊपरी मंजिल पर लेकर आई, जहां उसने गोली मारकर रविदत्त की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.

Share:

Next Post

CM शिवराज का बड़ा ऐलान- बेटियों के जन्म पर 2000, कॉलेज एडमिशन पर 20 हजार देगी सरकार

Sun Aug 15 , 2021
भोपालः आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. जिसके तहत अब सरकार प्रदेश में बेटियों के जन्म पर 2000 रुपए की आर्थिक मदद देगी. साथ ही बेटियों के कॉलेज में एडमिशन पर 20 हजार रुपए की मदद भी दी जाएगी. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण के बाद सीएम शिवराज ने […]