उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ग्रेसिम कोलयार्ड में लगी आग पर अग्निशमन टीम ने चंद मिनटों में काबू पाया

  • औद्योगिक सुरक्षा दिवस पर हुई माकड्रिल

नागदा। शुक्रवार की दोपहर एक बजे अचानक लंबा सायरन बजना और ग्रेसिम के सिक्यूरिटी सेफ्टी टीम का अचानक सक्रिय होना, तभी पता चला कि संस्थान के कोलयार्ड सेक्शन में आग लगी हैं और वहाँ कार्य करने वाला एक श्रमिक झुलस गया हैं जिसे एम्बुलेंस के द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया गया और आग पर नियंत्रण करने के लिए अग्निशमन दस्ते ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आग पर काबू किया।


औद्योगिक सुरक्षा दिवस पर कारखाना परिसर में आयोजित आपातकालीन स्थिति को निपटने के लिए मॉकड्रिल हुई जिसमें औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग उज्जैन के सहायक संचालक हिमांशु सोलोमन उपस्थित रहे।उद्योग में हुई इस मॉकड्रिल की सूचना स्थानीय औद्योगिक इकाईयों को भी दी गई। इस मौके पर उद्योग के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, मिनेश अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख दिनेश चौबे, सिक्युरिटी प्रमुख अनिल निकम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:

Next Post

कट्टर तालिबान ने दिखाई नरमी, अब महिलाओं को लेकर लिया ऐसा फैसला

Sat Dec 4 , 2021
काबुल: अपने कट्टर कानूनों के लिए आलोचना झेलने वाले तालिबान (Taliban) ने एक अच्छा फैसला लिया है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं की जबरन शादी पर रोक लगा दी है. तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंजादा (Hibatullah Akhundzada) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने महिलाओं की जबरन शादी पर प्रतिबंध लगा दिया है. […]