बड़ी खबर विदेश

वतन वापसी : 219 भारतीयों के साथ रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई पहली उड़ान

नई दिल्ली । यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए बुडापेस्ट भेजा गया एयर इंडिया (air india) का विमान वहां से भारत के लिए उड़ान भर चुका है,विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन (ukrain) से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है, विदेश मंत्री (foreign Minister) ने बताया कि हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं,यह विमान आज तड़के मुंबई (mumbai) से रवाना हुआ था. इस विमान के आज शाम 3 से 4 बजे के बीच भारत पहुंचने की संभावना है।


देनी होगी RT-PCR रिपोर्ट
विदेश से आने वाले यात्रियों के लिये मुंबई में शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आने वाले भारतीयों के लिए एक विशेष कॉरिडोर को ब्लॉक कर दिया गया है, उन्हें हवाई अड्डे पर ही एक कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र / नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-pcr) रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

एयरपोर्ट प्रशासन उठाएगा खर्च
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई यात्री आगमन के समय कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उनको हवाई अड्डे पर ही कोविड आरटी-पीसीआर (RT-pcr) परीक्षण से गुजरना होगा जिसका खर्च एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा उठाया जाएगा। टेस्टिंग के बाद नेगेटिव पाए गए यात्री हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे, लेकिन यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि रूस (russia) और यूक्रेन (ukrain) के बीच महीनों से जारी विवाद युद्ध मे तब्दील हो गया है. रूस (russia) ने आज युद्ध के तीसरे दिन यूक्रेन पर अपने हमले काफी तेज कर दिये हैं. इसी बीच अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को हथियार और सैन्य मदद देने की बात कही है।

Share:

Next Post

मेटा कंपनी का बड़ा पलटवार, अब रूसी मीडिया कंपनी फेसबुक पर एड नहीं कर सकेंगी

Sat Feb 26 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) में रूसी बमबारी से हर तरफ दहशत मची है. लोग अफरा तफरी में इधर से उधर भाग रहे हैं लेकिन यूक्रेन तक किसी भी पश्चिमी देशों की सैन्य सहायता सीधे नहीं पहुंच रही है. रूस पर सैन्य कार्रवाई के अलावा पश्चिमी देश हर तरह के प्रतिबंधों (Sanction) की घोषणा करने में […]