टेक्‍नोलॉजी

OnePlus के इस धांसू फोन की पहली सेल आज से शुरू, धमाकेदार ऑफर में सस्‍ते में खरीदनें का मौका

नई दिल्ली. भारत में OnePlus 10 Pro की बिक्री आज यानी 5 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. वनप्लस ने 31 मार्च को वनप्लस 9 प्रो और इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस, वनप्लस 10 प्रो 5जी के उत्तराधिकारी को लॉन्च किया. वनप्लस 10 प्रो में एक आकर्षक डिजाइन है, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग तकनीक सहित शक्तिशाली फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं OnePlus 10 Pro की कीमत (OnePlus 10 Pro Price In India), ऑफर्स और फीचर्स…

भारत में OnePlus 10 Pro की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 66,999 रुपये से शुरू होती है. 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 71,999 रुपये है. यह वॉलकैनो ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में आता है. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. आइए अब जानते हैं फोन पर ऑफर्स क्या हैं…

OnePlus 10 Pro को मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई जैसे चुनिंदा शहरों में पॉप-अप स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है. वनप्लस 10 प्रो को जल्दी प्राप्त करने के लिए ग्राहक संबंधित शहरों के फ्लैगशिप स्टोर पर जा सकते हैं. लॉन्च ऑफर्स के तहत, एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर OnePlus 10 Pro पर 4,500 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक 5,000 रुपये तक की छूट पाने के लिए अपने पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपके पास वनप्लस का पुराना स्मार्टफोन है, तो आप 2,000 रुपये अधिक छूट का दावा कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि कुल एक्सचेंज बोनस 7,000 रुपये है. यानी 66,999 रुपये वाले OnePlus 10 Pro को आप सिर्फ 55,499 रुपये में खरीद सकते हैं.


OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
OnePlus 10 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है. फोन 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ भी आता है. इसमें स्नैपड्रैगन चिप के प्रदर्शन को अधिकतम करने के लिए 5-लेयर 3D पैसिव कूलिंग सिस्टम भी है. यह Android 12 पर OxygenOS 12.1 के साथ टॉप पर चलता है. OnePlus 10 Pro में 6.7-इंच QHD+ (3216×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है जो 1Hz से 120Hz के बीच स्केल कर सकता है.

OnePlus 10 Pro कैमरा
OnePlus 10 Pro 48 एमपी सोनी आईएमएक्स789 प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.8 अपर्चर और ओआईएस के साथ आता है. मुख्य कैमरे को 50 MP सैमसंग ISOCELL JN1 अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 150-डिग्री FoV और 8 MP टेलीफोटो यूनिट के साथ f / 2.4 अपर्चर, 3.3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ जोड़ा गया है. वनप्लस 10 प्रो मोबाइल के लिए दूसरी पीढ़ी के हैसलब्लैड कैमरा के साथ भी आता है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP Sony IMX615 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.

OnePlus 10 Pro बैटरी
OnePlus 10 Pro में 5,000 एमएएच की बैटरी है जिसे 80W सुपरवोक वायर्ड चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है. फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है और यह आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस और पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित है. इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है.

Share:

Next Post

इंस्टाग्राम पर दोस्ती,वाट्सएप पर किए अश्लील वीडियो कॉल...और दसवीं की छात्रा से शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग

Tue Apr 5 , 2022
आरोपी युवक बोला रकम दो, नहीं देने पर वीडियो को कर दिया वायरल भोपाल। एयपोर्ट रोड निवासी दसवीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती भारी पढ़ गई। आरोपी ने पीडि़ता को भरोसे में लेकर वाट्सऐप पर वीडियो कॉल किया और नेकिट हो गया। इस पूरी घटना की उसने स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली। इसके […]