उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

15 अगस्त का झंडावंदन नए Collector Building में होगा

  • अभी 10 फीसदी काम शेष-एक अगस्त तक पूरा करने की बात कही]

उज्जैन। कोठी के पास बन रहा नया कलेक्ट्रेट भवन शीघ्र तैयार होने वाला है। इसका 10 प्रतिशत काम शेष है जो एक अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। 15 अगस्त का झंडावंदन इसी भवन में होगा।
करीब 24 करोड़ रुपए की लागत से नया कलेक्ट्रेट भवन बन रहा है जिसमें आधुनिक लिफ्ट एवं अन्य सुविधाएं लगाई गई हैं, वहीं निचली मंजिल पर पार्किंग दी गई है और तीन मंजिलों पर अधिकारियों के कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं। भवन का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, अब 10 प्रतिशत काम में भवन का आउटर साज सज्जा का काम चल रहा है। इसके अलावा कमरों में फर्नीचर और एसी आदि लगाने का काम फाइनल स्तर पर है। पीडब्ल्यूडी के पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने बताया भवन के लिए हाई टेंशन लाइन डालने का काम पॉलिटेक्निक से कलेक्ट्रेट तक किया जाएगा। इस काम में कुछ समय लगेगा। 1 अगस्त तक इस भवन को पूरी तरह निर्मित कर शासन को सौंप दिया जाएगा। ऐसे में संभावना यह है कि 15 अगस्त का झंडावंदन इस कलेक्ट्रेट भवन में होगा। इस भवन के लोकार्पण आदि के कार्यक्रम भी बनाने की तैयारी चल रही है।

Share:

Next Post

नागझिरी की फल बेचने वाली महिला से PM Modi ने बात की

Thu Jul 1 , 2021
देश की 7 गरीब महिलाओं से आज सुबह की चर्चा-उज्जैन में नागझिरी क्षेत्र में बनाया गया डोम जिसमें हुआ प्रसारण तथा एलईडी लगी थी-पूरे देवास रोड को रोका उज्जैन। कोरोना में हाल बेहाल हुए जिन लोगों को 10-10 हजार रुपए की सहायता मिली थी उनसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाईन बात की तथा उज्जैन […]