भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

करोड़ों का खेल… विद्युत इकाईयां हो रही फेल

  • 500 मेगवाट की इकाई के मेंटेनेंस पर 10 करोड़ खर्च, एक माह में हो गई ठप

भोपाल। प्रदेश में एक तरफ कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पाद कम हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी ताप विद्युत गृहों की इकाईयां फेल हो रही हैं। आरोप है कि इसमें करोड़ों रूपए का खेल हो रहा है। यही वजह है कि बिजली उत्पादन करने वाली इकाइयों में मेंटेनेंस के बावजूद खराबी आ रही है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह में दो माह मेंटेनेंस के नाम पर बंद इकाई चालू होने के एक बाद ही ठप हो गई। इस इकाई पर कंपनी प्रबंधन ने मेंटेनेंस पर करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया। 60 दिन तक इकाई से उत्पादन नहीं हुआ। जब इकाई चालू की गई तो उसके टरबाइन में बाइब्रेशन होने लगा। जानकार इसे अनोखी घटना बताते हुए मेंटेनेंस पर सवाल कर रहे हैं। इधर रबी सीजन में प्लांट में लगातार खराबी आने से बिजली संकट पैदा होने के आसार बन गए है। श्री सिंगाजी सयंत्र की एक नंबर 600 मेगावाट की इकाई बंद हो गई है। ऐसे में प्रदेश कोयला उत्पादित बिजली महज 1625 मेगावाट पर सिमट गया है।



संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 500 मेगावाट की पांच नंबर इकाई को 19 जुलाई को मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया। 18 सितंबर को इकाई को दोबारा चालू करवाया गया। इकाई जब से चालू हुई उस वक्त इसे कम लोड पर चलाया गया। बाद में लोड जैसे ही बढ़ाया गया उस वक्त बायलर में कंपन शुरू हो गया। विशेषज्ञों की माने तो बायरल में कंपन जैसी स्थिति बड़े हादसे में तब्दील कर सकता है। ये बिरली घटना है। कंपनी प्रबंधन ने इस इकाई को बंद कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए चीफ इंजीनियर हेमंत संकुले ने बताया कि 500 मेगावाट की पांच नंबर इकाई में मरम्मत का कुछ काम किया जाना है जिसके कारण उसे बंद किया गया है। इसी प्रकार 210 मेगावाट की एक नंबर इकाई में भी मरम्मत का काम शुरू किया गया है, जिसके कारण इकाई को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के कारण इकाइयां बंद नहीं हुई है। कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लगातार कोयला आ रहा है। यह चर्चा चल रही थी कि कोयले की कमी के कारण इकाई को बंद किया गया है।

ऐसी स्थिति प्रदेश में
श्रीसिंगाजी ताप गृह में भी 600 मेगावाट की एक इकाई को बंद किया गया है। अब यहां 2520 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की एवज में महज 716 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। यहां भी लगातार इकाईयां बंद है जो चल रही है उनकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो रहा है।

इकाई            क्षमता              उत्पादन
सारणी          1330 मेगावाट    407 मेगावाट
संजय गांधी   1340 मेगावाट    375 मेगावाट
अमरकंटक    210 मेगावाट      140 मेगावाट
श्रीसिंगाजी    2520 मेगावाट    716 मेगावाट

Share:

Next Post

हेमा-स्मृति के बाद अब हुई 'मिस्टर इंडिया' की एंट्री

Sun Oct 24 , 2021
उपचुनाव पर चढ़ा फिल्मों का रंग भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में फिल्मों का रंग चढ़ रहा है। पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने जहां एक्टर बताया था, वहीं अरुण यादव (Arun Yadav) ने हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी (Hema Malini […]