Uncategorized

इंदौर में नकली नोट चलाने वाले गिरोह का उज्जैन में भी था नेटवर्क

  • नीलगंगा पुलिस ने 2 लाख 5 हजार के नकली नोट के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार-जारी है पूछताछ

उज्जैन। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। पिछले दिनों इंदौर की अन्नपूर्णा नगर थाना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। इस गिरोह ने उज्जैन में भी अपना नेटवर्क फैला रखा था। नीलगंगा पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाए जाने की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा ने अग्निबाण को बताया कि इंदौर के अन्नपूर्णा थाने में पिछले दिनों पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ा था। स गिरोह ने उज्जैन में भी नेटवर्क को फैला रखा था। उज्जैन पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने नकली नोट मामले में उज्जैन के गऊघाट कॉलोनी निवासी लोकेश पिता रामदास, प्रहलाद पिता बने सिंह निवासी उन्हेल और सुरेश प्रताप दयाराम निवासी इलाहीपुर भेरुगढ़ को गिरफ्तार कर इन तीनों के पास से 2 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं। उज्जैन पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2000 और 500 के नोट बरामद किए हैं। 2000 के नोट बाजार में चलना बंद हुए तो आरोपी उज्जैन में भी जमा नहीं कर सके।



उज्जैन के तीनों आरोपी नकली नोट इंदौर से लाकर उज्जैन के छोटे बाजारों में बेचा करते थे। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है कि अभी तक कितने नकली नोट चला चुके हैं और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकली नोट दिए गए हैं। इंदौर की अन्नपूर्णा नगर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, आरोपी के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई में प्रिंटर, स्कैनर और नोट छापने का काफी सामान भी बरामद हुआ था। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने नकली नोट छापकर शहर में कई जगह खपाने का काम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नोट प्रिंट करने का प्रिंटर और कागज बरामद किया था, इनका इस्तेमाल नकली नोट बनाने में किया जा रहा था। गिरोह के पास करीब पचास लाख रुपए छापने तक की संख्या में पेपर मौजूद था। पकड़े गए आरोपी बाजार में 20 लाख रुपए के नकली नोट चला चुके हैं। इंदौर पकड़ाए इस गिरोह ने ही उज्जैन के तीन युवकों को नकली नोट सप्लाई किए थे। उज्जैन पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर नकली नोट के संबंध में और भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि इलाहीपुर में रहने वाला सुरेश प्रताप तांत्रिक गिरी करता है और दो अन्य आरोपी प्रायवेट नौकरी करते हैं।

इंदौर में पकड़ाए नकली नोट के मुख्य सरगना ने खुद को मरा घोषित कर नया नाम रख लिया था
आरोपी राजेश ने 2020 के अगस्त महीने में स्वयं को मृत घोषित करने के बाद खुद की नई पहचान बना ली। आरोपी ने अब एक नए नाम अशोक चौहान नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए और नकली नोट का कारोबार शुरू कर दिया था। आरोपी मुख्य रूप से बैतूल का रहने वाला है और इंदौर में नये नाम के साथ अपार्टमेंट में रूम लेकर नकली नोट छापने का काम कर रहा था। आरोपी ने इस काम को बढ़ाकर कर एक बड़ा नेटवर्क फैला लिया था।

Share:

Next Post

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को इस्तीफे पर नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने सरकार को दिए ये निर्देश

Fri Oct 13 , 2023
डेस्क: मध्य प्रदेश के छतरपुर की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को हाईकोर्ट से सीधी राहत नहीं मिली है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने निशा बांगरे के इस्तीफे के मामले में राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि, वह लंबित जांच पर जरूरी कार्रवाई करे. चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल […]