जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

खातों से राशि उड़ाने वाला गिरोह पकड़ाया!

  • कई थाना क्षेत्रों में की वारदात, 8 से अधिक मामलों का होगा खुलासा

जबलपुर। बैंक खाते से एटीएम व अन्य माध्यमों लाखों की राशि हड़प करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। बरेला पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। सूत्रों की माने तो अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 से अधिक वारदातों को आरोपियों ने कबूल किया है, हालांकि पुलिस उक्त मामले में अभी चुप्पी साधे हुए है, बताया जा रहा है कि कल उक्त मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेस में पुलिस अधिकारियों द्धारा किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बरेला थाने में पिपरिया निवासी अर्चना यादव ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके एसबीआई खाते में करीब पौने दो लाख रुपये की राशि थी। जिसमें से एक लाख 60 हजार रुपये की राशि संजीवनी नगर, गढ़ा मेडीकल कालेज के एटीएम से निकाली गई है। उक्त मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। सायबर सेल व क्राईम ब्रांच की मदद से पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम फिलहाल ओपन नहीं किये गये है, जिनसे पुलिस सघनता से पूछताछ कर रहीं है। सूत्रों की माने आरोपियों ने करीब 8 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है, जिसका खुलासा जल्द ही पुलिस द्धारा किया जायेगा।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics: मीराबाई चानू को मिल सकता है स्वर्ण पदक, चीनी खिलाड़ी का होगा डोप टेस्ट

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की भारोत्तोलक झीहुई होऊ से गोल्ड वापस लिया जा सकता है। दरअसल, झीहुई का डोपिंग रोधी अधिकारियों द्वारा टेस्ट किया जाएगा और यदि वह इसमें विफल रहती हैं, तो भारतीय भारत्तोलक मीराबाई चानू के रजत पदक को गोल्ड में बदल दिया जाएगा। […]