जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

वार्ड की खामियां उजागर होने से तिलमिलाए पार्षद

  • चेरीताल वार्ड का मामला, रात में विकलांग के घर पहुंचकर धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर। चेरीताल वार्ड नंबर-27 में रोड नाली से परेशान आमजनता को सच्चाई बयां करना महंगा पड़ रहा है। दरअसल गत् दिवस क्षेत्रीयजनों ने मीडियां को बुलाकर वार्ड की हकीकत से रूबरू कराते हुए पार्षद पर उपेक्षा का आरोप लगाया था। जिसके बाद रात में ही पार्षद वार्ड के एक व्यक्ति घर पहुंच गये और अपने द्धारा उनके लिये कार्यो का बखान करते हुए धमकाने लगे। जिससे परिजन भी बिफर गये और आरोप ्रप्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। उक्त मामले का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि चेरीताल 27 नंबर वार्ड के पार्षद नवीन रिछारिया ने एक विकलांग को उसके घर में जाकर धमकी दी। चेरीताल वार्ड अंतर्गत आने वाले राजीव नगर झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद नवीन रिछारिया द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि तुमने मीडिया के सामने यह क्यों कहा कि हमारे क्षेत्र के पार्षद अब नहीं रहे, इसी बात से खफा होकर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा एक विकलांग को उसके घर में जाकर गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद क्षेत्रीय जनता आक्रोशित हो गई और पार्षद को घेरने खड़ी हो गई। जिसके बाद वह मोहल्ले के एक घर में चले गये और काफी देरतक वापस नहीं आये। इसके बाद समाजसेवी व स्थानीय लोग उन्हें बाहर लेकर आये समस्याएं दिखाई। क्षेत्रीयजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव नगर के झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में कीचड़ और पत्थरों के कारण आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद भी पार्षद ने आज तक उनके इलाके की कोई सुध नहीं ली, जिसके पीछे का कारण चुनाव में वोट न मिलना बताया जा रहा है।

रोड प्रस्तावित है, फंड नहीं: पार्षद
उक्त मामले में क्षेत्रीय पार्षद नवीन रिछारिया का कहना है कि उन्होने क्षेत्र में विकास कार्य किये है, जिस कारण ही उनकी जीत हुई। जिस रोड की बात की जा रहीं है वह दो साल पहले ही सेंशन हो चुकी है। 70 लाख से बनने वाली उक्त रोड का भूमि पूजन भी हो चुका है और मैं लगातार प्रयासरत् हूॅ, लेकिन ननि के पास फंड ही नहीं है, जिस कारण काम में विलंब हो रहा है, मेरा घर भी उसी रोड में आता है, मैं सबकी परेशानी समझ सकता हूॅ, आज फिर निगामायुक्त से इस संबंध में चर्चा करने जा रहा हूॅ। विकलांग या किसी को धमकाने के आरोप बेवुनियाद है, मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

खातों से राशि उड़ाने वाला गिरोह पकड़ाया!

Mon Jul 26 , 2021
कई थाना क्षेत्रों में की वारदात, 8 से अधिक मामलों का होगा खुलासा जबलपुर। बैंक खाते से एटीएम व अन्य माध्यमों लाखों की राशि हड़प करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। बरेला पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। सूत्रों की माने तो अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 से […]