ज़रा हटके

मुफ्त में दुनिया घूम रही है लड़की, कर चुकी है 20 देशों की यात्रा; लाखों रुपये में कर डाली कमाई

डेस्क: हर किसी की तमन्ना होती है कि वो इतने पैसे कमा ले कि दुनिया घूम सके. वो बात अलग है कि इसके लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ती है और फिर अपने कमाए हुए पैसे पानी की तरह बहाने पड़ते हैं. सोचिए, अगर कोई ऐसा जुगाड़ मिल जाए कि इंसान दुनिया भी घूम ले और उसे अपनी जेब से पैसे भी नहीं लगाने पड़ें, तो ट्रैवेलिंग का मज़ा दोगुना हो जाएगा.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक 20 साल की लड़की ने ये ट्रिक ढूंढ निकाली और वो उतने ही देशों की यात्रा कर चुकी है, जितनी उसकी उम्र है. लॉरेन किर्बी (Lauren Kirby) नाम की लड़की 20 अलग-अलग देशों में अब तक घूम चुकी है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उसने अपनी यात्रा में कभी भी पैसे खर्च नहीं किए बल्कि वो उधर से पैसे कमाकर ही लाई.

लॉरेन एक नर्सरी में काम करती थी, जब उसे दुनिया घूमने का आइडिया आया. उसने अपनी नौकरी से ब्रेक लिया और टिकटॉक पर दिखे एक जुगाड़ को अपनाकर दुनिया घूमने निल गई. दरअसल उसे कोर्फू में एक चाइल्डकेयर रेप की पोस्ट दिखाई दी, जिसमें उसे फ्लाइट, फूड और सारे बिल्स दिए जा रहे थे. इसके साथ उसे 84 हज़ार की सैलरी भी मिल रही थी.


लड़की ने यहां करीब 3 लाख की सेविंग की, फिर पुर्तगाल, फिनलैंड और मैक्सिको घूम आई. फिर उसने ग्रीस में नौकरी ढूंढ ली और वहां भी बीच साइड अपार्टमेंट में रहते हुए अपने सारे पैसे बचा लिए. वहां से लड़की इजिप्ट के शर्म अल शेख में गई और यहां भी नौकरी करके करीब 4 लाख रुपये बचाए. यहां भी उसे रहने की व्यवस्था नौकरी के साथ ही मिली थी.

ऐसे ही घूमनी चाहिए दुनिया …
लड़की ने बताया कि घूमने के लिए हमेशा आपको अपना बैंक बैलेंस तोड़ने की ज़रूरत नहीं होती है. उसने बताया कि यूरोप में रहने के लिए सबसे अच्छी जगह ग्रीस है, जहां ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते हैं. जब भी आपको घूमना हो, आप विदेशों में पार्ट टाइम नौकरी तलाश लीजिए, जिससे आपके ट्रैवेल एक्सपेंस कवर होते रहें. अगर किस्मत अच्छी हुई तो एकोमोडेशन और खाने के साथ नौकरी मिली, तो और भी बढ़िया.

Share:

Next Post

11 बजकर 10 मिनट तक अधिकारी-कर्मचारी दफ्तरों से नदारद

Tue Oct 24 , 2023
नामांकन भराने के लिए तैनात किया… लेटलतीफी…नहीं छूट रही कलेक्टर की गिरी गाज, उच्च अधिकारी भी भडक़े, किसी को नोटिस तो किसी को फटकार इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी और आराम पसंद कार्यप्रणाली का रवैया खत्म होने को तैयार नही है। 11 बजकर […]