भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही सरकार

  • पूर्व मंत्री एवं विधायक पटवारी ने लगाए आरोप

भोपाल। भाजपा सरकार के कुशासन के कारण मध्य प्रदेश पर आज 3.5 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। हैरानी की बात यह है कि 2022 में सरकार ने कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज लिया। उक्त बात पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए कर्ज ले तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन कर्ज अपने इवेंट, अपने प्रचार, अपने लिए 125 करोड़ का हवाई जहाज खरीदने के लिए और अपनी विलासिता का सामान खरीदने के लिए यह कर्ज लिया जा रहा है। मध्य प्रदेश के हर आदमी पर 41 हजार रुपये का कर्ज है, यह कर्ज आपके और मेरे बच्चे बेरोजगार रहकर और महंगाई सहकर चुकायेंगे। पटवारी ने कहा कि महंगाई के दौर में भी सरकार विलासितापूर्ण जीवन जीने से बाज नहीं आ रही है।


हमें तो डर है कि कहीं मध्य प्रदेश की हालत श्रीलंका जैसी न हो जाए। वह मध्यप्रदेश जो स्वास्थ्य सुविधाओं में 19 बड़े राज्यों में 17वें नंबर पर है, जहां कई पद मध्य प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालय में खाली हों, जिस मध्यप्रदेश में सवा करोड़ युवा बेरोजगार हों, जिस मध्य प्रदेश के 1587 स्कूलों समेत कई अन्य जिलों में बड़ी संख्या में स्कूलों में शिक्षक नहीं है। जिस राज्य में प्रति व्यक्ति आय कम हो गई हो, उस मध्यप्रदेश में अब 400 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर विलासिता पर खर्च करेगी हमारी मध्य प्रदेश सरकार।

Share:

Next Post

मतदाता जागरूकता अभियान की बनाएं सुनियोजित कार्य-योजना

Fri Jun 10 , 2022
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टरों केा दिए निर्देश भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की सुनियोजित कार्य-योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कराई गयी गतिविधियों की जानकारी आयोग […]