आचंलिक

नगर परिषद का महा संग्राम शुरू साथ ही हर वार्ड में निर्दलीयों का रहेगा दखल

  • पार्षद दल के दो प्रत्याशियों का नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण निरस्त किया

औबेदुल्लागंज। ओबैदुल्लागंज नगर परिषद का महा संग्राम शुरू साथ ही हर वार्ड में निर्दलीयों का रहेगा दखल पार्षद दल के दो प्रत्याशियों का नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण निरस्त किया गया इस पार्षद के महासंग्राम में 63 में से 61 प्रत्याशी मैदान में अभी भी डटे हुए हैं कांग्रेस भाजपा के 30 पार्षद प्रत्याशियों के अलावा 21 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है। 22 जून को 10 निर्दलीय प्रत्याशीयो ने अपना नाम वापस लिया वार्ड 4 से अर्चना राय ,वार्ड 5 से शानू खान, आमिर ममनून, त्रिचोचन सिंह बिट्टू,वार्ड 10 से मोना वचन लोधी का जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया वार्ड 11 से अमृत यादव का फार्म निरस्त किया गया वही राहुल प्रजापति के नाम वापस लिया वार्ड 12 से हंस पवार,श्यामलाल,संजय ने नाम वापिस लिया वार्ड 15 से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरप्रीत रानी ,स्मिता सोनी,ने नाम वापिस लिया।


भाजपा समीक्षा विक्रम यादव = कांग्रेस संध्या यादव, भाजपा नरेश भारती सेठी =कांग्रेस स्वाति यादव, भाजपा प्रीति अनूप चौधरी =कांग्रेस सकुन पैठारी, भाजपा शैलेन्द्र राय = कांग्रेस प्रमोद सेन, भाजपा महेंद्र चौहान =कांग्रेस राजेश खटीक, भाजपा प्रीति नागर = कांग्रेस हिरिया यादव, भाजपा शंकर लाल = कांग्रेस बारेलाल पोर्ते, भाजपा रामेश्वर सरोज नागर =कांग्रेस रानी नागर, भाजपा राजेंद्र राधा साहू = कांग्रेस बर्षा नागर , भाजपा सना आमिर ममनून=कांग्रेस रेशमा वी, भाजपा सोनू लक्ष्मी चौकसे =कांग्रेस मनोज नामदेव, भजपा सुनील सेरिया =कांग्रेस रामनाथ बिहारे, भाजपा मनोज हेमलता चौरसिया= कांग्रेस निर्मल प्रीती यादव, भाजपा दिपेश परमार दीपू =कांग्रेस संदीप जयसवाल, भाजपा वागीश नमिताअग्रवाल= कांग्रेस बसंत रेखा साहू।

Share:

Next Post

नगरीय निकाय चुनाव: 250 ने नामांकन वापिस लिए, 468 अभ्यर्थियों को मिले चुनाव चिन्ह

Thu Jun 23 , 2022
विदिशा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थियों को अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून नियत की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले के सभी छह नगरीय निकायों में अंतिम तिथि तक कुल 250 अभ्यर्थियों […]