आचंलिक

नगरीय निकाय चुनाव: 250 ने नामांकन वापिस लिए, 468 अभ्यर्थियों को मिले चुनाव चिन्ह

विदिशा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थियों को अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून नियत की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले के सभी छह नगरीय निकायों में अंतिम तिथि तक कुल 250 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थिता से वापिस लिए गए है शेष 468 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन सम्पन्न हुआ है। निकायवार अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने तथा शेष अभ्यर्थियों की संख्यात्मक जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा नगरपालिका में कुल 239 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से सात नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त हुए हैं नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 89 अभ्यर्थियों के द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिया गया है शेष 143 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कार्य किया गया है। इसी प्रकार नगरपालिका बासौदा में 130 नाम निर्देशन पत्रों में से दो निरस्त हुए है 32 के द्वारा नामांकन वापिस लिया गया है। शेष 96 को प्रतीक आवंटित किए गए है। नगरपालिका सिरोंज में कुल 119 प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे चार नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए है 47 नामांकन पत्र वापिस लिए गए है शेष 68 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कार्य किया गया है। नगर परिषद कुरवाई में 82 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे दो निरस्त हुए है 26 के द्वारा नाम वापिस लिया गया है शेष 54 को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कार्य 22 जून को किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद लटेरी में 86 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे। यहां एक भी नामांकन पत्र निरस्त नहीं हुआ है अंतिम तिथि तक 29 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापिस लिए गए है शेष 56 को प्रतीक आवंटन किया गया है इसी प्रकार नगर परिषद शमशाबाद में 70 प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे अंतिम तिथि तक 19 अभ्यर्थियों के द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापिस लिया गया है शेष 51 को प्रतीक चिन्ह का आवंटन कार्य किया गया।


निकाय क्षेत्रों में ईवीएम से डलेंगे वोट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के द्वारा ततसंबंध में विस्तृत जानकारी से भी अवगत कराया गया हैं। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में विदिशा नगरीय निकाय के अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता की विस्तृत जानकारी से उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने अवगत कराया। अभ्यर्थिगणो को प्रतीक चिन्हों के साथ-साथ अन्य निर्वाचन सामग्री व दिशा निर्देशों के आवंटन की कार्यवाही सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री हर्षल चौधरी के द्वारा सम्पन्न कराई गई है। कलेक्टर ने अभ्यर्थिगणो को बताया कि निकाय निर्वाचन में मतदान की प्रक्रिया ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को खर्च का ब्यौरा आयोग के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार देय होगा। उन्होंने पेड न्यूज के लिए निर्धारित मापदण्डों से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि आबादी के आधार पर प्रत्येक पार्षद को संबंधित निकाय क्षेत्र में व्यय करने की सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है जिसके अनुसार विदिशा नगरपालिका के अंतर्गत प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम दो लाख पचास हजार रूपए निर्वाचन व्यय पर खर्च कर सकेंगे। जबकि बासौदा एवं सिरोज नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थी क्रमश: डेढ-डेढ लाख रूपए निर्वाचन व्यय पर खर्च कर सकेंगे। जिले की तीनो नगर परिषद क्रमश: लटेरी, कुरवाई एवं शमशाबाद के प्रत्येक अभ्यर्थी को क्रमश: 75-75 हजार रूपए की राशि निर्वाचन व्यय हेतु आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।

ईव्हीएम बाक्सों का रेण्डमाईजेशन
जिले की छह नगरीय निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदाता ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करेंगे। प्रेक्षक एसएन रूपला की उपस्थिति में एनआईसी के व्हीसी कक्ष में निकायो को आवंटित होने वाले ईव्हीएम बक्सों का रेण्डमाईजेशन कार्य सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले की नगरपालिका क्रमश: विदिशा, बासौदा, सिरोंज, नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद में जिन ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा इसके लिए निर्धारित बाक्सों का रेण्डमाईजश्ेन कार्य स्वंय की उपस्थिति में सम्पन्न कराया।

Share:

Next Post

नगरीय निकाय चुनाव : जीत की राह में रोड़ा बनेंगे निर्दलीय

Thu Jun 23 , 2022
सीहोर। शहर के 35 वार्डों में पार्षद पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी के साथ ही निर्दलीय मैदान में हैं। हांलाकि वार्ड 15 निर्विरोध चुना जा चुका है। इसके बाद अब 34 वार्डों में 148 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके बीच घमासान होगा। शहर में 401 ने नामांकन फार्म लिए थे। जबकि 251 […]