भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गृहमंत्री ने विधानसभा में कहा … वेब सीरीज के जरिए एक ही धर्म को बनाया जा रहा निशाना

भोपाल। विधानसभा (Vidhan Sabha) में अशासकीय संकल्प पर चर्चा में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज (Web Series) के माध्यम से सिर्फ हिंदू धर्म (Hindu Religion) को निशाना बनाया जा रहा है। दूसरे धर्मों पर भी ऐसे प्रहार होते तो यह कब के बंद हो चुके होते। विधानसभा (Vidhan Sabha) में विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया (Yashpal Singh Sisodiya) ने संकल्प प्रस्तुत किया था कि सेंसर या अन्य किसी बोर्ड (Borad) से पास हुए बिना वेब सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है। केंद्र सरकार (Center Government) से अनुरोध है कि आपत्तिजनक होने पर वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ प्रकरण (Case) दर्ज करने का अधिकार प्रदेश सरकार (State Government) को दिया जाए। सिसौदिया ने कहा कि वेब सीरीज (Web Series) पर परोसी जा रही सामग्री आपत्तिजनक है। इन पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ऑनलाइन (Online) पढ़ाई का ही विकल्प था और इस दौरान युवाओं को बहुतायत में आपत्तिजनक कंटेंट उपलब्ध कराए गए। गृहमंत्री ने ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ का उदाहरण (Example) देते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान लोग जूते-चप्पल पहनकर हमारे मंदिरों में आ-जा रहे थे। ऐसा वे किसी और धार्मिक स्थलों को लेकर नहीं करते हैं। हम इस प्रकार के लोगों को मप्र (MP) में शूटिंग (Shooting)करने की अनुमति नहीं देंगे। केंद्र सरकार (Center Government) से हमारा अनुरोध है कि ऐसे मामलों में राज्य सरकार (State Government) को कार्रवाई करने के अधिकार दिए जाएं। यह संकल्प सर्वानुमति से पारित कर केंद्र सरकार (Center Government) की मंजूरी के लिए अग्रेषित किया गया है।

Share:

Next Post

Shivni- कुरई वनक्षेत्र में मिला एक Tiger का शव, दो गिरफतार

Sat Feb 27 , 2021
सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई के बीट जावरापानी में शनिवार सुबह एक बाघ (Tiger) का शव मिला है। इस प्रकरण में वन विभाग ने संदेहियों को गिरफ्तार किया है।  मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त सिवनी ( Shivni) आरएस कोरी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वन वृत अंतर्गत आने […]