देश

स्वर्ण मंदिर में मारे गए युवक की शिनाख्त बनी चुनौती, पंजाब में फिर बेअदबी को लेकर IB ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़। अमृतसर (Amritsar) के दरबार साहिब (Darbar Sahib) में मारे गए युवक की पहचान करना पंजाब पुलिस (Punjab Police) के लिए चुनौती बन गया है। मृतक युवक के बायोमेट्रिक (Biometric) से फिंगर प्रिंट (Finger Prints) भी मैच नहीं हुए हैं। यह तक कि उसका कोई आधार कार्ड (Aadhar Card) भी ट्रेस नहीं हुआ है। फोरेंसिक टीम (Forensic Team) भी युवक की पहचान करने में नाकामयाब नज़र आ रही है।

दूसरी ओर, कपूरथला के निजामपुर गुरुद्वारा में बेअदबी की कोशिश में मारे गए युवक के बारे में पटना की एक महिला ने दावा किया है कि मृतक उसका भाई है। इस महिला ने कपूरथला पुलिस से भी संपर्क किया है। महिला के मुताबिक युवक का नाम अंकित है। इस बात को साबित करने के लिए महिला ने कपूरथला पुलिस को कुछ दस्तावेज भी भेजे हैं। कपूरथला पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि इसके दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।


इसी बीच देश की खुफिया एजेंसी आईबी (Intelligence Agency IB) ने पंजाब में फिर से बेअदबी की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।अलर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार को राज्य के सभी धार्मिक स्थलों की मुस्तैदी से निगरानी करने के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश विरोधी तत्व पंजाब में माहौल खराब करने की फिराक में हैं, इसलिए सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था तेजी से की जाए। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पंजाब के डेरे और गुरुद्वारे देश विरोधी ताकतों के निशाने पर हैं, इसलिए खासकर इन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है।

बता दे कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम बेअदबी का प्रयास करने वाले युवक की गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह व्यक्ति पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर कृपाण उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। उधर कपूरथला में बेअदबी को लेकर हुई दूसरे युवक की शिनाख्त में भी पुलिस जुटी हुई है, लेकिन उसकी भी पहचान पहेली बनी हुई है।

Share:

Next Post

NASA : साइंटिस्ट हुए हेरान जूपिटर के उपग्रह से रिकॉर्ड हुई 50 सेकंड की रहस्यमयी आवाज

Mon Dec 20 , 2021
नई दिल्ली । नासा के जूनो मिशन (NASA’s Juno Mission) के तहत जब स्पेसक्राफ्ट( Spacecraft) ने बृहस्पति के पास 38वीं उड़ान भरी तो एक रहस्यमयी आवाज ने नासा के वैज्ञानिकों (NASA scientists)  को चौंका दिया। ये आवाज बृहस्पति के उपग्रह गैनीमेड से आ रही थी। नासा ने इस बात का खुलासा किया कि जूनो स्पेसक्रॉफ्ट […]